चौहटन (बाड़मेर). कस्बे के वार्ड संख्या 7 में दर्जियों का वास मौहल्लो में लम्बे समय से पेयजल को लेकर लोगो से परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस मौहल्ले में करीब एक महीने से जलापूर्ति पूरी तरह ठप्प पड़ी हुई है. लोगों को महंगी दरों पर पानी खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है.
मोहल्ले वासियों ने बताया कि उन्होंने समस्या को लेकर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित कर्मचारियों को अवगत करवाया लेकिन समाधान नहीं किया. समाधान नहीं होने पर उन्होंने उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा जाहिर की लेकिन समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: देर रात न्यायालय प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 124 न्यायिक अधिकारियों के तबादले
मोहल्ले वासियो के अनुसार जलापूर्ति नहीं होने के चलते महंगी दरों पर पानी खरीदकर हलक तर करने पड़ रहे हैं. दर्जनों गरीब परिवारों को पानी खरीदना भी उनके बूते में नहीं है. मोहल्ले वासियों ने अब समाधान की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.