बालोतरा (बाड़मेर). पंचायत राज चुनावों के तहत शुक्रवार को प्रथम चरण के तहत पंचायत समिति बालोतरा और कल्याणपुर की 67 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. पंच और सरपंच के लिए मतदान सुबह से ही शुरु है, जिसमें महिलाओं और युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं सरपंच के कई ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए 5 से लेकर 11 प्रत्याशी मैदान में है और सभी कड़ी टक्कर दे रहे हैं, जो ग्राम पंचायत सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है.
दूसरे नंबर पर ओबीसी वर्ग में सरपंच पद के लिए ज्यादा प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. वहीं देखा जाए तो बालोतरा पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतो में सरपंच चुनाव हो रहे हैं. मतदान करने के लिए महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लम्बी कतारें दिखने को मिल रही है. इस सिलसिले में ईटीवी भारत की टीम पचपदरा ग्राम में पहुंची और लोगों से बात की तो उन्होंने चुनाव में विकास के मुद्दे पर ही अपना मतदान करने की बात कही.
बता दें कि पचपदरा आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए लालायित नजर आ रहा है. सड़क, सफाई, चिकित्सा, गरीब लोगों की सहायता को लेकर चुनाव में मतदान की बात कही. वहीं महिलाओं ने कहा कि सरपंच चुनाव में पहली बार एवीएम से मतदान हो रहा है. हमने उत्सुकता के साथ मतदान किया है.