बाड़मेर. जिले की मंडापुरा ग्राम पंचायत के अणदा राम ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि आगामी पंचायती राज चुनाव में मंडापुरा ग्राम पंचायत से सरपंच पद के लिए दावेदार है और भी आगामी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. जिसके बाद राजनीतिक द्वेषपूर्ण भावना से उसका नाम मंडापुरा ग्राम पंचायत से काट दिया गया, ताकि वह चुनाव नहीं लड़ सके. जिसको लेकर उसने जिला कलेक्टर से मांग की है कि उसका नाम ग्राम पंचायत मंडापुरा की मतदाता सूची में यथावत रखा जाए.
अणदा राम ने बताया कि वे आगामी पंचायती राज चुनाव में सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत मंडापुरा से दावेदार है और वे वहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं और वहां के राजनीतिक पहुंच वालों ने द्वेषपूर्ण भावना से मंडापुरा ग्राम पंचायत की मतदाता सूची से मेरा नाम काट दिया है. इस संबंध में मैंने पहले ही उपखंड अधिकारी को अवगत करवा दिया था कि कुछ लोग राजनीतिक पहुंच वाले मेरा नाम मतदाता सूची से कटवा सकते हैं.
पढ़ें- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचीं जयपुर,जनजागरण अभियान का शुभारंभ करेंगी
इसी के साथ उन्होंने बताते हुए कहा कि वे नहीं चाहते कि मैं आगामी सरपंच पद का चुनाव लड़ूं,लेकिन इसके बावजूद भी जब मतदाता सूची आई तो देखा मेरा नाम वहां की मतदाता सूची में नहीं था. जबकि, मैंने लोकसभा और राज्यसभा के चुनाव में मतदान ग्राम पंचायत मंडापुरा की मतदाता सूची के अनुसार ही किया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मैंने निर्वाचन आयोग को भी पत्र लिखकर भेज दिया था. उसके बावजूद भी मेरा नाम मतदाता सूची से नाम हटा दिया. मैंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मेरा नाम ग्राम पंचायत मंडापुरा की मतदाता सूची में यथावत रखा जाए.