बाड़मेर. जिले में विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर जगह जगह रैली निकाली गई जिसके तहत पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया. जिले में पर्यावरण दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि वो पर्यावरण का संरक्षण करें और दूसरों को इसके लिये प्रेरित करें. इस दौरान कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिससे लोगों में पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया.
पर्यावरण दिवस पर बाड़मेर में जागरूकता रैली निकालकर पेड़ों को बचाने कि संदेश को मुखर किया गया. पर्यावरण दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली पेड़ बचाने का दिया गया. कुदरत पर छाए संकट के बादलों से दुनिया को बचाने के संदेश को हर तरफ फैलाने वाले लोगों का कारवां बुधवार की रोज सड़कों पर नजर आया.
पर्यावरण दिवस पर बाड़मेर में जागरूकता रैली निकालकर पेड़ों को बचाने कि संदेश को मुखर किया गया. इस दौरान पर्यावरण प्रेमी नरपत सिंह राजपूत ने विशेष वेशभूषा में नजर आए. जिला मुख्यालय पर वन विभाग की तरफ से पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कलेक्ट्रेट से शुरू हुई रैली विवेकानंद सर्किल, अहिंसा चौराहा, किसान छात्रावास के आगे से होती हुई भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंची. यहां आयोजित किए गए समारोह में बीते सप्ताह भर से हुई कई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा गया. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान ने कहा कि आज पर्यावरण को बचाने के लिए हमारी दिनचर्या में बदलाव की बेहद जरूरत है.
महावीर टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक उधम सिंह समेत कई वक्ताओं ने संबोधिन किया. इस दौरान आयोजन में कई रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई.