बाड़मेर. जिले के गोरडिया गांव के लोगों ने बाड़मेर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की गुहार लगाई इसके साथ ही उन्होंने बीएलओ को हटाने की भी मांग की है.
गोरडिया गांव के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गोरडिया गांव के बीएलओ की शिकायत की जिला मुख्यालय पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है जिसके कारण उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं मिल रहा है. वहीं वो सरकारी योजनाओं से भी वंचित रह रहे है.
पढ़ेंः गहलोत 'राज' के 1 साल: सरकार को घेरने में BJP भी नहीं रही पीछे, लेकिन मिले ये जख्म
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बीएलओ से उनके और उनके परिवार वालों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन किया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी वह उनके नाम नहीं लिख रहे है. इसलिए ग्रामीणों ने बीएलओ को हटाने और अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की मांग की है.