बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को उपखण्ड कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक का अयोजन किया गया. जिसमें भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कोरोना मरीजों को अब उनके घर पर ही रखा जाएगा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि बालोतरा उपखण्ड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड केयर, कोविड हेल्थ सेन्टरों पर नहीं भेजा जाएगा. बल्कि प्रत्येक कोरोना मरीज को उनके घर पर उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर होम आइसोलेशन में रखा जाएगा. बता दें कि कोरोना संक्रमितों को उनके घर पर रखे जाने पर चिकित्सा अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार किया गया है.
वहीं बालोतरा शहर के 45 वार्डों के लिए वार्डवार कमेटियां बनाई गई हैं. बता दें कि बालोतरा शहर के लिये गठित की गयी कमेटियां अपने-अपने वार्ड में कोरोना संक्रमितों के घर जाकर उनकी व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल करेंगे उसके बाद अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. साथ ही चिकित्सकीय टीम की ओर से रोगी को होम आईसोलेशन होने के बाद मरीज के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा.
पढ़ें: भरतपुर : पशु क्रूरता मामले में कार्रवाई, आबकारी विभाग के दो कांस्टेबल सस्पेंड
वहीं चिकित्सा टीम की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार मरीज का नियमित रूप से जांच किया जाएगा. जांच के बाद मरीज की स्थिति घर पर रखे जाने योग्य नहीं पायी जाती है तो उसे पहले जैसा कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. वहीं बालोतरा शहर को कोरोना से मुक्त करवाने के लिए बुधवार को बालोतरा वॉटर पॉल्यूशन कंट्रोल एंड रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट बालोतरा के सभा कक्ष में डॉ.पी.सी दीपन, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.आर सुथार, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, सुभाष मेहता अध्यक्ष सीईटीपी व ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी.
जिसमें बालोतरा शहर को कोरोना से मुक्त करवाने व संक्रमण को रोकने के लिए, बालोतरा शहर के 45 वार्डों को सैनिटाइज करवाए जाने, बालोतरा के कोविड केयर सेंटरों पर रहने वाले मरीजों को मास्क, सैनिटाइजर कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है. वहीं उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि बालोतरा वॉटर पॉल्यूशन कंट्रोल एंड रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट बालोतरा की ओर से शहर के 45 वार्डों को सैनिटाइज करवाने का कार्य किया जाएगा.