बाड़मेर. आपसी रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित युवक परिवार सहित जिला मुख्यालय पर पहुंचा. जहां उसने एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
शुक्रवार को रामसर थाना क्षेत्र के सेतराऊ गांव निवासी रूपाराम ने बताया कि मेरे भाई से जमीन विवाद को लेकर कई वर्षों से आपसी रंजिश चल रही है. 5 जून को मैं गेहूं देने के लिए घर से सेतराऊ गांव जा रहा था. तभी बीच रास्ते में मेरे भाई और उसके लड़कों ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला करते हुए मेरे सिर, हाथ-पैरों को बुरी तरह से तोड़ दिया है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मैंने रामसर थाने में मामला दर्ज करवाया है, लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
पढ़ें- बांसवाड़ा: सास को छोड़ने ससुराल जा रहा था दामाद, एंबुलेंस की चपेट में आने से दोनों की मौत
पीड़ित ने बताया कि जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. घायल हालत में भी उसे न्याय के लिए यहां आना पड़ा, क्योंकि आरोपी अभी भी खुले घूम रहे हैं और वह लगातार जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं. जिसके चलते उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है. जिस पर एसपी आनंद शर्मा ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि उसके साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होगा. इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.