बाड़मेर. बाड़मेर के लोगों की मांग है कि वेदांता ग्रुप के 100 बेड के आधुनिक अस्पताल (Vedanta Group modern hospital in Barmer ) को चलाया जाए. दूसरी लहर में वेदांता ग्रुप की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फील्ड अस्पताल का उद्घाटन किया था. जिसके बाद से ही अस्पताल बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सैकड़ों मरीजों के लिए बड़ी संजीवनी साबित हुआ था.
इस अस्पताल में ऑक्सीजन से लेकर ICU गॉड इमरजेंसी वार्ड तक की आधुनिक फैसिलिटी है. हाल ही में डेंगू के दौरान सैकड़ों लोगों की जान इस अस्पताल के कारण बची थी. लेकिन अब इस अस्पताल का एग्रीमेंट पूरा होने के चलते कंपनी से हटा रही है. बाड़मेर के लोगों का कहना है कि वेदांता ग्रुप बाड़मेर जिले से अरबों रुपए सालों से कमा रहा है दूसरी लहर में या अस्पताल बनाया था तो यहां के लोगों के लिए संजीवनी साबित हुआ था, अब तीसरी लहर शुरू हो चुकी है ऐसे में हमारी मांग है कि इस अस्पताल को तीसरी लहर तक आगे चलाया जाए.
लोगों का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में यहां के लोगों को बेड के लिए अपनी जान न गवानी पड़े, इसके लिए अस्पताल का जारी रहना जरूरी है. गौरतलब है कि पिछले साल दूसरी लहर के दौरान वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से सो बैड का फील्ड अस्पताल बनाया गया था, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही अनिल अग्रवाल ने किया था.
यह अस्पताल बाड़मेर जिले के लिए इसलिए वरदान साबित हुआ, क्योंकि मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में 300 बेड की संख्या है. यहां की जनसंख्या के हिसाब से विशेष परिस्थितियों में आधुनिक उपकरणों के साथ बेहतर इलाज होता है.