बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में वैक्सीनेशन के दौरान जमकर हंगामा हो गया. आज लंबे समय बाद वैक्सीन जब धनाऊ पंचायत समिति के नवातला राठौड़ान के स्कूल पहुंची तो कोरोना का टीका लगाने के लिए भीड़ लग गई. इस दौरान कुछ लोग वैक्सीन लगाने के लिए सीधे स्वास्थ्य कर्मियों के पास पहुंच गए. इस पर स्वास्थ्य कर्मियों और कर्मचारियों ने कहा कि लाइन में लगकर आइए. इस पर वे भड़क गए और वैक्सीनेशन सेंटर में स्वास्थ्य कर्मचारियों को ताले में बंद कर दिया.
करीब आधे घंटे तक 2 स्वास्थ्य कर्मी और दो बीएलओ को ताले में ही बंद रखा. करीब आधे घंटे तक इंतजार के बाद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस और उपखण्ड अधिकारियों को दी लेकिन कोई नहीं आए. आखिर में डॉक्टर वहां पहुंचा और चारों को पीछे वाले गेट से बाहर निकाला.
पढ़ें- किसानों को लात मारने वाले SDM को सरकार ने हटाया
नवातला राठौड़ स्कूल के प्रिंसिपल संतोष पालसिंह के अनुसार ग्रामीणों के लिए टीकाकरण का शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यहां आने वाले ग्रामीणों के क्रमबद्ध तरीके से टीका लगाया जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने पहले टीका लगाने को कहा तो उनसे लाइन में आने को कहा गया. इस पर उन ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और स्वास्थ्य कर्मी और बीएलओ को ताले में बंद कर दिया.
इस बात की सूचना उपखंड अधिकारी सुनील चौहान को दी गई. उपखंड अधिकारी का कहना है कि स्वास्थ्य कर्मियों को बंद करने की कोई सूचना नहीं है. वैक्सीन कम थी और लोग ज्यादा थे और इसी बात को लेकर हंगामा हो गया था, लेकिन अब फिर से वैक्सीनेशन शुरू हो गया है.