ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने पंचायत चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर कर्नल सोनाराम चौधरी को दिया जवाब - panchayat election

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बीजेपी के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी के अंदर किसी एक व्यक्ति की नहीं चलती यह पूरा परिवार है और टिकट बांटने का डिसीजन पूरा परिवार मिलकर लेता है. कर्नल सोनाराम ने पंचायत चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर कैलाश चौधरी पर निशाना साधा था.

kailash chaudhary,  colonel sonaram chaudhary
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने पंचायत चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर कर्नल सोनाराम चौधरी को दिया जवाब
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 3:47 PM IST

बाड़मेर. हाल ही में बीजेपी के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने पंचायती राज चुनाव को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से इस्तीफा मांगा था. कर्नल सोनाराम चौधरी ने आरोप लगाया था कि कैलाश चौधरी ने बीजेपी के टिकट बांटे और जिसके चलते बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा. इस पर कैलाश चौधरी ने जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी के अंदर किसी एक व्यक्ति की नहीं चलती यह पूरा परिवार है और टिकट बांटने का डिसीजन पूरा परिवार मिलकर लेता है. जो इस तरीके की सोच रखते हैं वह बीजेपी की सोच से मेल नहीं खाते हैं.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

गहलोत सरकार ने जनता का विश्वास खोया

इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले कई वादे किए थे लेकिन सत्ता में आने के बाद उन वादों को पूरा नहीं किया. चौधरी ने कहा कि युवाओं को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कांग्रेस ने कही थी लेकिन ये वादा ने उन्होंने पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने प्रदेश की जनता का विश्वास खो दिया है आने वाले दिनों में भाजपा की सरकार बनेगी.

पढ़ें: राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं होंगे पायलट, पूरे राजस्थान का करेंगे राजनीतिक दौरा

नवनिर्वाचित सदस्यों का किया गया स्वागत

पंचायती राज चुनाव के बाद शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहली बार भाजपा की समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल मौजूद रहे. नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों का स्वागत भी किया गया. बैठक के दौरान कैलाश चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया.

पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा

पंचायत चुनावों में बीजेपी ने जिला प्रमुख बनाने का दावा किया था लेकिन बीजेपी की आंतरिक कलह के चलते जिला प्रमुख नहीं बन पाया. इसी को लेकर शनिवार को पहली बार बीजेपी के संगठन के पदाधिकारियों के साथ चुने हुए जिला परिषद के सदस्य और पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में क्यों बीजेपी जिला प्रमुख नहीं बना पाई और कहां कमियां रह गई इसको लेकर चर्चा हुई.

बाड़मेर. हाल ही में बीजेपी के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने पंचायती राज चुनाव को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से इस्तीफा मांगा था. कर्नल सोनाराम चौधरी ने आरोप लगाया था कि कैलाश चौधरी ने बीजेपी के टिकट बांटे और जिसके चलते बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा. इस पर कैलाश चौधरी ने जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी के अंदर किसी एक व्यक्ति की नहीं चलती यह पूरा परिवार है और टिकट बांटने का डिसीजन पूरा परिवार मिलकर लेता है. जो इस तरीके की सोच रखते हैं वह बीजेपी की सोच से मेल नहीं खाते हैं.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

गहलोत सरकार ने जनता का विश्वास खोया

इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले कई वादे किए थे लेकिन सत्ता में आने के बाद उन वादों को पूरा नहीं किया. चौधरी ने कहा कि युवाओं को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कांग्रेस ने कही थी लेकिन ये वादा ने उन्होंने पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने प्रदेश की जनता का विश्वास खो दिया है आने वाले दिनों में भाजपा की सरकार बनेगी.

पढ़ें: राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं होंगे पायलट, पूरे राजस्थान का करेंगे राजनीतिक दौरा

नवनिर्वाचित सदस्यों का किया गया स्वागत

पंचायती राज चुनाव के बाद शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहली बार भाजपा की समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल मौजूद रहे. नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों का स्वागत भी किया गया. बैठक के दौरान कैलाश चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया.

पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा

पंचायत चुनावों में बीजेपी ने जिला प्रमुख बनाने का दावा किया था लेकिन बीजेपी की आंतरिक कलह के चलते जिला प्रमुख नहीं बन पाया. इसी को लेकर शनिवार को पहली बार बीजेपी के संगठन के पदाधिकारियों के साथ चुने हुए जिला परिषद के सदस्य और पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में क्यों बीजेपी जिला प्रमुख नहीं बना पाई और कहां कमियां रह गई इसको लेकर चर्चा हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.