बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बुधवार को संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के बायतु, चौहटन, गुड़ामालानी एवं सिवाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने विभिन्न सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में निरीक्षण करते हुए कोविड-19 व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया.
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सको और स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद किया और ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की घोषणा की. इसके बाद राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौहटन का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम जानी एवं चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से व्यवस्थाओं के बारे में संवाद किया. चिकित्सालय में विभिन्न संसाधनों और व्यवस्थाओं हेतु सांसद निधि से 5 लाख रुपये की अनुशंसा की.
संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के निरन्तर सम्पर्क में हूँ. हम सभी सामूहिक रूप से कोरोना महामारी के इस संकटकाल में सामर्थ्य अनुरूप कार्य करने के लिए कृत संकल्पित है. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है. इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्सों में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है.
चौधरी ने कहा कि पीएम केयर्स फंड के माध्यम से देशभर के सभी जिला अस्पतालों में 551 नए ऑक्सीजन प्लांट्स बनाने की तैयारी तेजी से शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों को हो रही परेशानी से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने इस तरह के कई बड़े फैसले लिए हैं, जिससे जनता को राहत मिलेगी.
40 संदिग्ध मौत के बावजूद बामणोर नजरअंदाज
पिछले 15 दिनों में लगभग 40 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौतें होने को लेकर चर्चा में आए विधानसभा क्षेत्र चौहटन के बामणोर गांव पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि गांव में इतने बड़े संकट के बावजूद राज्य सरकार और स्थानीय कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की बेरुखी समझ से परे है. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने इन संदिग्ध मौतों के पीछे रहे कारणों के बारे में ग्रामवासियों से चर्चा की.