ETV Bharat / state

वैक्सीन लगाने से पहले ब्लड डोनेट करें, ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं हो: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

बाड़मेर में कोविड प्रबंधन और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल मीटिंग हुई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ता से कहा कि वैक्सीन लगाने से पहले ब्लड डोनेट करें, ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं हो.

Barmer news, Union Minister Kailash Chaudhary
वैक्सीन लगाने से पहले ब्लड डोनेट करें
author img

By

Published : May 14, 2021, 10:16 PM IST

बाड़मेर. जिले में कोविड प्रबंधन और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की रणनीति को लेकर शुक्रवार शाम को भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल बैठक हुई. इस दौरान कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बाड़मेर जिले सहित प्रदेश भर में संक्रमण की दर अब थोड़ी-सी कम हो रही है, लेकिन ये राज्य सरकार की कोशिशों से नहीं हुआ है. सब सक्रियता से कार्य कर रहे हैं, इससे उम्मीद जगी है.

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में युवाओं को भी संक्रमण हुआ है, इसलिए सेवा कार्य करने के साथ सावधानी आवश्यक है, ताकि सुरक्षित रहकर ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा की जा सकें. उन्होंने कहा कि भाजपा की तुलना में अन्य दल के कार्यकर्ता इस संक्रमण काल में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. अन्य दलों के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी नहीं दिखाई दे रहे है. कैलाश चौधरी ने कहा कि वैक्सीन लगाना हम सभी का सामाजिक दायित्व है. लोगों को जागरूक करें कि वैक्सीन लगाने से पहले ब्लड डोनेट करे, ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं हो.

यह भी पढ़ें- खबर का असर: मंत्री के निर्देश पर सहकारी कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स घोषित करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू

लोगों की मदद करते समय डबल मास्क पहनना जरूरी है. कार्यकर्ता को इस चुनौती काल में जनता के साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लाखों कार्यकर्ता इस समय सेवा कार्य में लगे है. साथ ही साथ राज्य सरकार की नाकामी भी लोगों को बताना है. बैठक में कोरोना महामारी के समय भाजपा की ओर से किये जा रहे कार्य के विषय में बोलते हुए भाजपा जिला संगठन प्रभारी ने कहा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण शहरों से गावों की ओर फैल रहा है, जो चिंताजनक है. इसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है.

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि भाजपा संगठन और जिलों में हजारों कार्यकर्ता सूखा राशन के साथ पका भोजन भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं. कोरोना संक्रमितों को अस्पताल बेड उपलब्ध कराना, होम आइसोलेशन वालों को ऑक्सीजन, दवाई पहुंचाने से लेकर सामान्यजनों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता जैसे अनेक कार्य हमारे कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि सभी सामाजिक संस्थानों के साथ मिलकर अच्छा कार्य कर रहे हैं.

बाड़मेर. जिले में कोविड प्रबंधन और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की रणनीति को लेकर शुक्रवार शाम को भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल बैठक हुई. इस दौरान कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बाड़मेर जिले सहित प्रदेश भर में संक्रमण की दर अब थोड़ी-सी कम हो रही है, लेकिन ये राज्य सरकार की कोशिशों से नहीं हुआ है. सब सक्रियता से कार्य कर रहे हैं, इससे उम्मीद जगी है.

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में युवाओं को भी संक्रमण हुआ है, इसलिए सेवा कार्य करने के साथ सावधानी आवश्यक है, ताकि सुरक्षित रहकर ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा की जा सकें. उन्होंने कहा कि भाजपा की तुलना में अन्य दल के कार्यकर्ता इस संक्रमण काल में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. अन्य दलों के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी नहीं दिखाई दे रहे है. कैलाश चौधरी ने कहा कि वैक्सीन लगाना हम सभी का सामाजिक दायित्व है. लोगों को जागरूक करें कि वैक्सीन लगाने से पहले ब्लड डोनेट करे, ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं हो.

यह भी पढ़ें- खबर का असर: मंत्री के निर्देश पर सहकारी कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स घोषित करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू

लोगों की मदद करते समय डबल मास्क पहनना जरूरी है. कार्यकर्ता को इस चुनौती काल में जनता के साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लाखों कार्यकर्ता इस समय सेवा कार्य में लगे है. साथ ही साथ राज्य सरकार की नाकामी भी लोगों को बताना है. बैठक में कोरोना महामारी के समय भाजपा की ओर से किये जा रहे कार्य के विषय में बोलते हुए भाजपा जिला संगठन प्रभारी ने कहा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण शहरों से गावों की ओर फैल रहा है, जो चिंताजनक है. इसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है.

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि भाजपा संगठन और जिलों में हजारों कार्यकर्ता सूखा राशन के साथ पका भोजन भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं. कोरोना संक्रमितों को अस्पताल बेड उपलब्ध कराना, होम आइसोलेशन वालों को ऑक्सीजन, दवाई पहुंचाने से लेकर सामान्यजनों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता जैसे अनेक कार्य हमारे कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि सभी सामाजिक संस्थानों के साथ मिलकर अच्छा कार्य कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.