बाड़मेर. भारतीय जनता पार्टी के जिला परिषद एवं पंचायत समिति प्रत्याशियों के समर्थन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान मंत्री कैलाश चौधरी ने धोरीमना, गुढामलानी, सुदाबेरी, अरणियाली, रतनपुरा और बांड में भाजपा उम्मीदवारों के लिए जनसमर्थन मांगा है. चुनावी जनसभाओं के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.
पंचायती राज चुनाव में भाजपा के जिला परिषद और पंचायत समिति प्रत्याशियों के समर्थन में रविवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर चुनावी सभाओं को संबोधित कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए जनसमर्थन मांगा. जनसभाओं में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि वादाखिलाफी कांग्रेस की परंपरा रही है, प्रदेश में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी और कोरोना कुप्रबंधन की समस्याएं मुंह उठाये खड़ी है जबकि कांग्रेस सरकार आंतरिक गुटबाजी और आपसी मतभेदों में ही उलझी हुई है.
पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कसा तंज, कहा- 'होटल सरकार' को सबक सिखाएगी जनता
राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. सबको मिलकर नाकारा प्रशासन को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. उन्होंने भाजपा के समर्थन में वोट मांगते हुए सभी जिला परिषद और पंचायत समिति प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया. चौधरी ने दावा किया कि पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनता भी उत्साहित है. जो प्रदेश में दो वर्ष के कांग्रेस सरकार के कुशासन का जवाब देने के लिए तैयार है और इन चुनावों में भाजपा की जीत होगी और जिला प्रमुख सहित अधिकांश प्रधान भाजपा के बनेंगे.
कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जनता से बड़े-बड़े वादे करके कांग्रेस सरकार सत्ता में तो आई लेकिन सत्ता में आने के बाद उसका अधिकतर समय आपसी झगड़े में ही बीता है. अब जनता इस बात को बखूबी समझ चुकी है. इस बार जनता भाजपा को अपना मत देकर विकास के विरोधियों को करारा जवाब देगी.