बायतू (बाड़मेर). केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद कैलाश चौधरी ने मंत्री ने सोमवार को बायतू के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद मंत्री चौधरी ने स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया. इस दौरान उन्होनें एहतियाती उपायों में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की बात कही है.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कोविड वार्डों में मरीज से उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने नर्सिंग स्टाफ को कहा कि भर्ती मरीजों की उपचार का फीडबैक लिया. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया के केन्द्र सरकार पूर्ण रूप से सहयोग कर रही है. जिसमें ऑक्सीजन और दवाई की कोई कमी नहीं आने देंगे. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील कि कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना करे और मुंह पर मास्क और दो गज दूरी की पालना करते हुए संक्रमण की चेन तोड़ने में सरकार का सहयोग करे.
यह भी पढ़ें. जानिए कैसे रातों-रात अस्पताल बनाने का ख्याल आया, इस मंत्री ने अपने क्षेत्र में खड़े कर दिए तीन अस्पताल
डॉक्टर जोगेन्द्र चौधरी और उनकी टीम की बहुत धन्यवाद देते हुए कहा कि वो कोरोना के मरीजों की सेवा कर रहे वो काबिलेतारीफ है. चौधरी ने कहा कि वो हर समय मदद के लिए तैयार हैं. इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़, समाजसेवी महेन्द्र चौपड़ा, डॉ. जोगेन्द्र चौधरी, तहसीलदार सज्जन चौधरी सहित मेडिकल कर्मी मौजूद रहे.