ETV Bharat / state

खड़गे के बयान पर शेखावत का पलटवार, कहा- खिलजी, गौरी और औरंगजेब जैसे कई आए, लेकिन भगवाधारी लोगों के आशीर्वाद से सनातन धर्म नहीं मिटा - Barmer Latest News

BJP Parivartan Yatra in Barmer, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग सनातन को मिटाने की बात करते हैं. जबकि खिलजी, गौरी और औरंगजेब जैसे कई आए, लेकिन भगवाधारी लोगों के आशीर्वाद से सनातन धर्म नहीं मिटा, तो ये क्या मिएंगे.

Gajendra Singh Big Statement
खड़गे के बयान पर शेखावत का पलटवार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 7:14 PM IST

खड़गे के बयान पर शेखावत का पलटवार

बाड़मेर. राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के संकल्प को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा बीते दो दिनों से बाड़मेर जिले में है. यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर विवादित बयान दे दिया. शेखावत का यह बयान चर्चा में है.

जिले की धोरीमन्ना में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान सभा में संबोधित करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर बड़ी बीत कही. शेखावत ने कहा कि खड़गे कहते हैं कि मोदी जी जीत गए तो सनातन मजबूत हो जाएगा. इसलिए सनातन को हराना है. शेखावत ने कहा कि भारत में खिलजी आया था, गौरी, तुर्की, अरब खलीफा और औरंगजेब जैसे लोग आए थे. लेकिन यहां के भगवाधारी लोगों के आशीर्वाद से सनातन धर्म नहीं मिटा, तो क्या यह सनातन को मिटाएंगे.

पढ़ें : लाल डायरी में कुछ नहीं था तो सरकार ने अपने मंत्री को सस्पेंड क्यों किया, क्या उदयनिधि के बयान से कांग्रेस सहमत है? - अरुण चतुर्वेदी

इस दौरान शेखावत ने सभा में मौजूद लोगों को दोनों हाथ उठाकर कर भारत माता की जयकारे के साथ ही सनातन को मिटाने की बात करने वाले लोगों को राजस्थान से उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया. बता दें कि बुधवार को जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान आए हुए थे तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

खड़गे के बयान पर शेखावत का पलटवार

बाड़मेर. राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के संकल्प को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा बीते दो दिनों से बाड़मेर जिले में है. यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर विवादित बयान दे दिया. शेखावत का यह बयान चर्चा में है.

जिले की धोरीमन्ना में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान सभा में संबोधित करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर बड़ी बीत कही. शेखावत ने कहा कि खड़गे कहते हैं कि मोदी जी जीत गए तो सनातन मजबूत हो जाएगा. इसलिए सनातन को हराना है. शेखावत ने कहा कि भारत में खिलजी आया था, गौरी, तुर्की, अरब खलीफा और औरंगजेब जैसे लोग आए थे. लेकिन यहां के भगवाधारी लोगों के आशीर्वाद से सनातन धर्म नहीं मिटा, तो क्या यह सनातन को मिटाएंगे.

पढ़ें : लाल डायरी में कुछ नहीं था तो सरकार ने अपने मंत्री को सस्पेंड क्यों किया, क्या उदयनिधि के बयान से कांग्रेस सहमत है? - अरुण चतुर्वेदी

इस दौरान शेखावत ने सभा में मौजूद लोगों को दोनों हाथ उठाकर कर भारत माता की जयकारे के साथ ही सनातन को मिटाने की बात करने वाले लोगों को राजस्थान से उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया. बता दें कि बुधवार को जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान आए हुए थे तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Last Updated : Sep 7, 2023, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.