बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा क्षेत्र की लूणी नदी में शनिवार को एक पुलिस एएसआई कानाराम और उसका साथी पानी में तैरने के लिए नदी में उतरे थे, लेकिन पानी गहरा होने से अचानक उनका पैर फिसल गया. जिससे दोनों का संतुलन बिगड़ गया. और दोनों गहरे पानी में चले गए.
बता दें कि घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस तक पहुंचाई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान करीब एक दर्जन तैराकों को पानी में उतारा गया. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद चारों तरफ मातम का माहौल है. वहीं एएसआई की मौत से पुलिस महकमे में भी जबरदस्त मातम का माहौल है .पुलिस के अनुसार एएसआई कानाराम और सीताराम दोनों की पानी में डूबने से मौत हुई है. दोनों के शवों को बालोतरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पर लोगों का भारी भीड़ का जमावड़ा है.
यह भी पढे़ं : जोधपुर-ब्यास और जोधपुर-सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही लूणी नदी के आसपास भारी भीड़ रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए पहुंची थी. बता दें कि पुलिस ने लूणीनदी के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और लूणीनदी के आस-पास किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है.