बाड़मेर. कोरोना के साथ प्राकृतिक आपदाओं के कारण लोगों की जान जा रही है. जिले में बुधवार देर रात आई तेज आंधी और बारिश से एक मकान ढह गया, जिसमें दबने से दो मासूमों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
शिव थाना क्षेत्र के बालासर गांव के सरहद में लीकडी के पास बुधवार देर रात आई तेज आंधी और बारिश की वजह से मानाराम मेघवाल का मकान ढह गया. इस दौरान कमरे में बैठे मानाराम के परिजन चपेट में आ गए. इसमें 10 साल की एक बच्ची और 8 साल के लड़के की मलबे में दबने से मौत हो गई. वहीं, चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया. दो मासूमों की मौत की खबर के बाद से ही गांव में शोक की लहर है.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर में शुरू हुई कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी, MLA मेवाराम जैन और अमीन खान ने किया उद्घाटन
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से तेज गर्मी और उमस के कारण लोग परेशान थे. ऐसे में बुधवार देर रात हुई जमकर बारिश से लोगों को राहत मिली, लेकिन दो मासूमों की मलबे में दबने से मौत की दुखद खबर सुनने के बाद हर कोई स्तब्ध रह गया.