सिणधरी ( बाड़मेर ). जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के बिलों की बस्ती में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. चोर ढाणी स्थित एक घर से 24 लाख रुपए नकद और सोना लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
पढ़ेंः 2 लाख रुपए की रिश्वत का मामला: अजमेर ACB ने पार्षद पति के दो दलालों को कोर्ट में किया पेश
सिणधरी थाना अधिकारी बलदेव राम ने बताया कि सिणधरी चारणान भीलों की ढाणी में चोरों ने बड़ी सेंधमारी कर दी. जिसमें 24 लाख रुपए नकद, 4 तोला सोना चोरी करके फरार हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस को अभी तक चोरी की रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी.
पढ़ेंः कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 1 लाख रुपए से अधिक की ठगी, ठग जामताड़ा से गिरफ्तार
ढाणी में हुई इस बड़ी वारदात को देखते हुए सिणधरी थाना पुलिस ने मौके पर स्पेशल टीम के साथ ही साइबर टीम को बुलाया है. दोनों टीमें हर पहलू पर जांच कर रही हैं. चोरी की इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले में रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.