समदड़ी (बाड़मेर). पूर्व विदेश मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता सुषमा स्वराज के श्रद्धांजलि सभा में आये हुए लोगों ने सुषमा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ कार्यसमिति के सदस्य टिकमसिंह राजपुरोहित ने कहा की पार्टी की वरिष्ठ महिला नेता सुषमा स्वराज के निधन से भाजपा को बड़ी क्षति हुई है, वे पार्टी की एक प्रभावशाली नेत्री थी. उन्होंने अपने ओजस्वी भाषण से देश ही नहीं अपितु विश्वभर में एक अमिट छाप छोड़ी है.
वहीं नगर अध्यक्ष गणपतराज मेहता ने कहा की सुषमा स्वराज ने अपना राजनीतिक जीवन देश की सेवा में गुजारा और छात्र जीवन में सक्रिय छात्र नेता के रूप में हो व्यक्तिगत जीवन में अधिवक्ता के रूप में हो या भारतीय जनता पार्टी के साथ काम करना हो हमेशा याद किया जायेगा.
यह भी पढ़े. विधानसभा परिसर में ट्रैप हुए PWD के तीनों अधिकारियों को कोर्ट ने भेजा जेल
वहीं श्रद्धांजलि सभा में मौजूद कई वक्ताओं ने उन की कार्यशैली व जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्यो को सदैव याद किया जाएगा. कार्यकर्ताओं को उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की बात कही, वही विदेश मंत्री रहने के दौरान उन्होने कई लोगो की समस्याए सुलझाकर लोगो के दिलो में खास जगह बनाए रखी, उनके कार्यों को लेकर आने वाली पीढ़ी हमेशा उनको याद करेगी.
इस दौरान श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल प्रधान प्रतिनिधि पदमाराम चौधरी, मांगीलाल रांकावत,शिवनारायण श्रीमाली, श्याम सुंदर दवे, भंवर भारती,हीराराम चौधरी,लुम्बाराम मेघवाल, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप लखारा, युवा मोर्चा महामन्त्री ताराचन्द घांची,तुलसाराम चौधरी,ओम घान्ची,लेखाराम राठौड़, हड़मान भाटी,मांगीलाल सेवाली, एससी जिला महामन्त्री संतोष गर्ग,तिलोक राठौड़,मदन सेन, भिखाराम, चम्पालाल सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. साथ ही श्रद्धांजलि कार्यक्रम का मंच संचालन गणपत मेहता ने किया.