बाड़मेर. देशभर के कई रेलवे स्टेशनों की तरह बाड़मेर में भी रेलवे स्टेशन के बाहर राष्ट्रीय ध्वज सोमवार को फहराया गया. रेलवे अधिकारियों ने 110 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ राष्ट्रगान गया. वहीं 110 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
देशभर में लोगों में देशभक्ति के जज्बे को और प्रगाढ़ करने के लिए प्रमुख स्थानों पर तिरंगा लगाए जा रहे हैं. सोमवार को बाड़मेर के रेलवे स्टेशन के आगे 110 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया गया, जो 24 घंटे शहर के प्रमुख स्थानों से आसमान में लहराता नजर आएगा.
तिरंगा लगाने के लिए रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य पिछले 3 दिनों से चल रहा था. बाड़मेर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के निकट तिरंगा लगाने का फाउंडेशन काम पहले ही किया गया. इस पर 110 फीट ऊंचा पोल लगाया गया.
इस पोल के सबसे ऊपर वाले सिरे पर लाल लाइट लगाई गई. साथ ही रंगीन लाइट लगाने का काम भी किया गया, जो हर रात तिरंगे को रंगीन रोशनी से सरोबार रखेगी.
शहर मे अधिकतर इमारतें 90 फिट की है. इसको देखते हुए रेलवे ने तिरंगे की ऊंचाई 110 फीट ऊंची रखी है. सोमवार को जन सहयोग से तिरंगे को फहराया गया. लोगों ने हाथों में विशाल तिरंगे को थामा. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मशीन की सहायता से रेलवे और जीआरपी के अधिकारियों और आमजन ने तिरंगे को 110 ऊंचे पुल पर फहराया.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर: ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर संघर्ष समिति का किया गठन, कहा- पानी नहीं तो वोट नहीं
इस दौरान भारत मां की जय और वंदे मातरम के नारे लगा कर माहौल को और गुंजायमान कर दिया गया. आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया. निर्माण कार्य सोमवार को पूरा हुआ और तिरंगे को फहराया गया. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों में राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए रेलवे ने यह योजना बनाई है.