बायतु (बाड़मेर). बायतु में मंगलवार को मनरेगा के तहत गिड़ा एरिया में स्थित एक खेत में टांके का निर्माण हो रहा था. ऐसे में अचानक टांका ढह गया और वहां कार्य कर रहे तीन मजदूर उसके नीचे दब गए. कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों के शव को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.
बता दें कि मनरेगा के तहत टांके का निर्माण ग्राम पंचायत खारड़ा भारत सिंह के दर्जियों की ढाणी में कार्य हो रहा था. मृतक मजदूरों में दलाराम पुत्र चंपालाल (33), अचलदान पुत्र रूपदान (22) और पेमाराम पुत्र शंकरलाल (60) की मौत हुई है. हालांकि, टांके के ढहने के बाद रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव को बाहर निकाला. उसके बाद बायतु स्थित सीएचसी में रखवाया है. शव को बुधवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया.
यह भी पढ़ें: अलवर : प्याज के खेत में दवाई छिड़कते वक्त युवक हुआ अचेत, इलाज के दौरान मौत
थाना अधिकारी भंवरलाल जेवेलिया ने बताया कि खेत में मनरेगा के तहत पानी के टांके का निर्माण का कार्य चल रहा था. दो लोग पास में स्थित खेत में कार्य कर रहे थे और एक व्यक्ति टांके का निर्माण कर रहा था. ऐसे में चाय पीने के लिए तीनों व्यक्ति एक ही जगह बैठे थे. उसी दौरान अचानक टांका ढह गया, जिससे तीनों की अंदर दबने से मौत हो गई. इस दौरान बायतु उपखंड अधिकारी वेविक व्यास, बायतु तहसीलदार सज्जन राम चौधरी, गिड़ा थानाधिकारी भंवरलाल जेवेलिया, बायतु थानाधिकारी ललित किशोर चौधरी और पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी सहित ग्रामीण मौजूद रहे.