बाड़मेर. जिले में कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर के तेजी से फैलाव के मद्देनजर इसकी रोकथाम के लिए 45 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर एवं बालोतरा को निर्देशित किया है कि जिले में ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना के केस ज्यादा संख्या में आ रहे हैं, उन क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर क्षेत्र के 45 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का नजदीक के कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें.
पढ़ें: क्या कोविड वैक्सीन के लिए आपने भी करवा लिया रजिस्ट्रेशन? समस्या है तो अपनाएं यह तरीका
उन्होने कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में डयूटी कर रहे विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिनका अभी तक कोविड वैक्सीनेशन नहीं हुआ है एवं आयु 45 वर्ष से अधिक है, उनका कोविड वैक्सीनेशन करवाने को कहा है. साथ ही कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त बैंक कार्मिकों, उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों, किराना एवं राशन विक्रेताओं, सब्जी विक्रेताओं, मेडिकल स्टोर संचालकों एवं उनके स्टाफ, स्ट्रीट वेण्डर्स, दुध विक्रेता, मीडियाकर्मी, हॉकर्स इत्यादि का वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिए है, क्योकि ये लोग ही कोरोना के सुपर स्प्रेडर बने हुए हैं.