ETV Bharat / state

बाड़मेर: मारपीट के मामले को लेकर मजदूरों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर में मनरेगा मेट के साथ मारपीट के मामले को लेकर बड़ी संख्या में श्रमिक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. सीओ और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एलडीसी कर्मचारी को सस्पेंड करने की मांग.

बोड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, barmer news
मारपीट के मामले को लेकर मजदूरों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:03 PM IST

बाड़मेर. जिले में मनरेगा मेट के साथ मारपीट के मामले को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा के श्रमिक शिकायत करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सीओ और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एलडीसी कर्मचारी को सस्पेंड करने की मांग की.

ग्राम पंचायत बाड़मेर ग्रामीण में मेट का कार्य कर रहे सूजाराम के साथ बीते रविवार को नामजद एलडीसी कर्मचारी ने शराब के नशे में धुत होकर मेट सूजाराम के साथ मारपीट की. इस दौरान बीच-बचाव में आई महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई.

मारपीट के मामले को लेकर मजदूरों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इस पूरे मामले को लेकर सदर थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया. वहीं, मंगलवार को मनरेगा के श्रमिक महिला व पुरुष बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और सीईओ मोहन दान रतनू और जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपकर एलडीसी कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की.

पीड़ित मनरेगा मेट सूजाराम ने बताया कि रविवार को रोज की तरह ग्राम पंचायत के महात्मा गांधी नरेगा कार्य ग्रेवल सड़क कार्य तमिल पर लगा हुआ था. उस दिन दोपहर को 11 बजे शराब के नशे में धुत ग्राम के एलडीसी चेकिंग करने की बात पर मुझसे पैसे मांगे, जो देने से मैने मना कर दिया.

पढें: जयपुरः सेवादल के नए अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत से खास बातचीत

इससे गुस्साए एलडीसी कर्मचारी ने मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की. इस दौरान बीच-बचाव में आई महिलाओं के साथ भी उसने गाली-गलौज और मारपीट की. इस पूरे मामले को लेकर मामला भी दर्ज करवाया गया है और मंगलवार को हमने सीओ और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उसे सस्पेंड करवाने की मांग की है.

पीड़ित महिला ने बताया कि रविवार को शराब के नशे में एलडीसी कर्मचारी आया और नरेगा मेट सूजाराम राम के साथ मारपीट की. इस दौरान उसने मेरे साथ भी मारपीट की और गाली गलौज की जिसके चलते मंगलवार को हम यहां पर आए हैं और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि मनरेगा मेट के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर नरेगा के श्रमिकों में रोष व्याप्त है.

बाड़मेर. जिले में मनरेगा मेट के साथ मारपीट के मामले को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा के श्रमिक शिकायत करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सीओ और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एलडीसी कर्मचारी को सस्पेंड करने की मांग की.

ग्राम पंचायत बाड़मेर ग्रामीण में मेट का कार्य कर रहे सूजाराम के साथ बीते रविवार को नामजद एलडीसी कर्मचारी ने शराब के नशे में धुत होकर मेट सूजाराम के साथ मारपीट की. इस दौरान बीच-बचाव में आई महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई.

मारपीट के मामले को लेकर मजदूरों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इस पूरे मामले को लेकर सदर थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया. वहीं, मंगलवार को मनरेगा के श्रमिक महिला व पुरुष बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और सीईओ मोहन दान रतनू और जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपकर एलडीसी कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की.

पीड़ित मनरेगा मेट सूजाराम ने बताया कि रविवार को रोज की तरह ग्राम पंचायत के महात्मा गांधी नरेगा कार्य ग्रेवल सड़क कार्य तमिल पर लगा हुआ था. उस दिन दोपहर को 11 बजे शराब के नशे में धुत ग्राम के एलडीसी चेकिंग करने की बात पर मुझसे पैसे मांगे, जो देने से मैने मना कर दिया.

पढें: जयपुरः सेवादल के नए अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत से खास बातचीत

इससे गुस्साए एलडीसी कर्मचारी ने मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की. इस दौरान बीच-बचाव में आई महिलाओं के साथ भी उसने गाली-गलौज और मारपीट की. इस पूरे मामले को लेकर मामला भी दर्ज करवाया गया है और मंगलवार को हमने सीओ और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उसे सस्पेंड करवाने की मांग की है.

पीड़ित महिला ने बताया कि रविवार को शराब के नशे में एलडीसी कर्मचारी आया और नरेगा मेट सूजाराम राम के साथ मारपीट की. इस दौरान उसने मेरे साथ भी मारपीट की और गाली गलौज की जिसके चलते मंगलवार को हम यहां पर आए हैं और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि मनरेगा मेट के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर नरेगा के श्रमिकों में रोष व्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.