बाड़मेर. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बाड़मेर में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. गुरुवार को आदर्श स्टेडियम में शुरू हुई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ आदर्श स्टेडियम क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य अभियंता बाड़मेर जोन के प्रेमजीत धोबी ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में अधीक्षणअभियंता बाड़मेर से एम एस जाट औरअधीक्षण अभियंता अजय कुमार मौजूद रहे.
मैच का शुभारंभ मुख्य अभियंता प्रेमजीत धोबी ने अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट की बॉल पर शॉट खेलकर किया. प्रतियोगिता के पहले दिन वितरण निगम की टीमों के बीच क्रिकेट मैच हुआ. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच बाड़मेर खंड और गुढ़ामलानी के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा.
पढ़ें: 17 जनवरी को हुई थी UNSC की पहली बैठक, जानें इतिहास की प्रमुख घटनाएं
विधिक अधिकारी रमेश पवार ने बताया, कि फाइनल मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा. रस्साकशी और दौड़ के मैच 17 जनवरी को होंगे. वहीं 18 जनवरी को कबड्डी, कैरम,शतरंज सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी.