बाड़मेर. कोरोना वायरस से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण बाड़मेर सहित देशभर में शुरू हो गया है. तीसरे चरण में 45 या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जाएगी. तीसरे चरण के पहले दिन बाड़मेर के जिला अस्पताल सहित जिलेभर के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण की शुरुआत हुई. तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत के पहले दिन लोगों में कुछ खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है.
बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत जिले में तीसरा चरण की शुरुआत की गई है. इसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीके लगाई जाएंगी. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में टीकाकरण अभियान चल रहा है. जिसमें कई लोगों की टीके लगवाए जा चुके हैं. अब तक किसी की भी कोई दुष्परिणाम का मामला सामने नहीं आया. ऐसे में मैं आमजन से अपील करता हूं कि आमजन आगे आकर टीकाकरण जरूर लगाएं.
यह भी पढ़ें. जिला कलेक्टर ने की कोविड 19 की समीक्षा, गाइडलाइन की पालना के दिए निर्देश
जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि तीसरे चरण का टीकाकरण शुरुआत की गई है. जिला अस्पताल में दो टीकाकरण सेंटर बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर लोगों में जितना ऊंचा होना चाहिए, उतना नहीं है. ऐसे में आमजन से अपील है कि जहां भी टीकाकरण के सेंटर है, वहां जाकर टीका जरूर लगाएं.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने जिला अस्पताल में कोविड का टीका लगाया. उन्होंने बताया कि मुझे टीका लगवाए हुए अभी आधा घंटा से ज्यादा का समय बीत गया है. मुझे किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है. ऐसे में सरकार लोगों के जीवन बचाने के लिए देश भर में टीकाकरण अभियान चला रही है. लोग आगे आकर टीकाकरण करवाएं खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें.