बाड़मेर. धोरीमना कस्बे में एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ने की वारदात सामने आई है. बदमाश एटीएम सहित 9 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की है.
बुधवार की रात कस्बे में अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम को काटा और उसके बाद ATM को उठाकर ले गए. बताया जा रहा है कि एटीएम में 9 लाख रुपए की नकदी थी. जब सुबह तकनीकी कर्मचारी को पता चला कि तो घटना की जानकारी धोरीमना थाना पुलिस को दी.
बता दें कि प्रदेश में एटीएम लूट की वारदातें आए दिन सामने आ रही हैं. इससे पहले झुंझुनू में एटीएम लूट की कई वारदातें हो चुकी हैं. जिले में एक के बाद एक एटीएम लूट की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. 20 सितंबर को बलौद गांव में लगे एक बैंक के एटीएम को बदमाश उखाड़कर ले गए. एटीएम में करीब 10 लाख रुपए थे.
यह भी पढ़ें. हरियाणा से सटे झुंझुनू में बदमाशों की पुलिस को खुली चुनौती...सात दिन में तीन एटीएम को बनाया निशाना
इससे पहले 15 सितंबर को सूरजगढ़ के पिलोद में पीएनबी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें से बदमाश 13.50 लाख रुपए पार कर दिए. इस घटना के दो दिन बाद बदमाशों ने सूरजगढ़ के बुहाना कस्बे में एसबीआई के एटीएम को उखाड़कर ले गए थे. जिसमें करीब 22 से 23 लाख रूपए थे.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एटीएम मशीन गायब मिली. बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर धोरीमना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. साथ ही इन तीनों की गठित किया गया है.