ETV Bharat / state

बाड़मेरः आदर्श स्टेडियम के इतिहास में पहली बार 65 फीट के रावण का हुआ दहन - Siwana and Samdari Barmer

बाड़मेर के विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आदर्श स्टेडियम में पहली बार 65 फीट के रावण 48 फीट के कुंभकरण और 50 फीट के मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया. वहीं आतिशबाजी की रंग बिरंगी रोशनी से नहाया रावण दहन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का जनसैलाब स्टेडियम में उमड़ा.

barmer news, बाड़मेर विजयादशमी खबर
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 3:34 AM IST

बाड़मेर. नवरात्रि में शक्ति की आराधना के बाद मंगलवार को विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आदर्श स्टेडियम में पहली बार 65 फीट के रावण 48 फीट के कुंभकरण और 50 फीट के मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया. बता दें कि इससे पूर्व शहर भर के मुख्य मार्गों में रथ में सवार होकर भगवान राम जी की सवारी आदर्श स्टेडियम पहुंची. झांकी में भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान समेत वानर सेना शामिल थी. वहीं हर तरफ राम जी की जय-जयकार से शहर भक्तिमय हो गया था.

बाड़मेर में विजय दशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

समारोह में जिला कलेक्टर अंशदीप, जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भगवान श्रीराम का तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही भगवान राम ने बाण चलाकर रावण के दंभ को धराशाई कर दिया. बान लगने के साथ ही 65 फीट के रावण के साथ ही 48 फीट के कुंभकरण 50 फीट के मेघनाथ के पुतले भी जल उठे. रावण को बाण लगते ही भव्य आतिशबाजी शुरू हो गई. वहीं करीब 1 घंटे तक हुए आतिशबाजी में आदर्श स्टेडियम के आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठे.

पढ़ेंः जोधपुर-साबरमती रेल सेवाः समदड़ी पहुंचने पर साबरमती एक्सप्रेस का ग्रामीणों ने किया स्वागत

रावण दहन को देखने के लिए इस बार हजारों की संख्या में लोग आदर्श स्टेडियम पहुंचे. जहां पुलिस ने पहले ही पुख्ता बंदोबस्त कर दिया था. वहीं व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस ने बैरिकेड लगाए और महिलाओं पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई थी.

सिवाना और समदड़ी में विजयादशमी धूमधाम से मनाया गया

सिवाना कस्बे में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में विजयादशमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. सदर बाजार से शाम को भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान शोभायात्रा के साथ शीतलामाता मैदान प्रांगण पहुंचे. सूर्यास्त पूर्व 55 फीट के रावण और 40-45 फिट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का भव्य आतिशबाजी के साथ दहन किया गया.

इस मौके पर सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी, तहसीलदार शंकरराम गर्ग, सरपंच मंजूदेवी बागरेचा, ग्राम विकास अधिकारी नरपतसिंह देवड़ा, व्यापार संघ अध्यक्ष झनकार मल चोपड़ा, लच्छीराम माली, पूर्व सरपंच रामनिवास आचार्य, सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

पढ़ेंः बाड़मेर के पूर्व राजघरानों ने की शस्त्र पूजा, विजयदशमी पर पथ प्रेरणा यात्रा का आयोजन

वहीं समदड़ी कस्बे में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में विजयादशमी पर्व मनाया गया. बता दें कि शाम को ढोल-नगाड़ो के साथ बजरंग वाटिका से गोविंदरामजी महाराज बगेची से शाम 4 बजे भगवान राम की शोभायात्रा साधु-संतों के सानिध्य में मुख्य मार्गो से गोर का चौक होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समदड़ी के खेल मैदान पहुंची. जहां सुर्यास्त के साथ ही राम लक्ष्मण के हाथों रावण का दहन किया गया.

वहीं इस मौके पर पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, तहसीलदार राकेश जैन, विकास अधिकारी रामअवतार शर्मा, थानाधिकारी मीठाराम चौहान, सरपंच समदा कंवर, ग्राम विकास अधिकारी माधुसिंह सहित गांव के गणमान्य मौजूद रहे.

बालोतरा में रिमोट से हुई रावण दहन

उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार शाम को भारी जन सैलाब की उपस्थिति में रावण दहन किया गया. नगर परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 35 फीट का रावण और 20-20 फीट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाए गए थे. नगर परिषद की ओर से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष खोजा और आयुक्त रामकिशोर ने सायं 6 बजकर 9 मिनट पर रिमोट से रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया.

बाड़मेर में जगह-जगह हुआ विजय दशमी का आयोजन

पढ़ेंः धू-धू कर जला रावण का अहंकार, खाक में तब्दील हुआ रावण का कुनबा

बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों की मौजूदगी में भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान की शोभायात्रा पहुंचने पर सायं 6 बजे हनुमान बने कलाकार ने रावण पर गदा से वहीं राम और लक्ष्मण बने कलाकारों ने तीरों से प्रहार किया. इसके बाद अतिथियों ने रिमोट से रावण दहन किया लेकिन हर बार की तरह इस बार भी रिमोट के काम नही करने की वजह से लोगो को निराशा ही हाथ लगी.

इससे पूर्व रावण दहन स्थल पर जोधपुर के शोरगरों ने जमकर आतिशबाजी की, जिसका दर्शकों ने लुत्फ उठाया. करीब आधा घंटा तक चली आतिशबाजी को देखने के लिए दर्शकों की नजरें आकाश की तरफ काफी समय टिकी रही. वहीं आतिशबाजी के दौरान आकाश में गुलाबी फूल चमकते नजर आए.

पढ़ेंः पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला...एसपी ने थानाधिकारी को निलंबित करते हुए स्टाफ को किया लाइन हाजिर

इस दौरान झांकी के साथ कलाकारों की ओर से नृत्य की प्रस्तुति दी गई. वहीं बालाजी ग्रुप और शिवसेना के युवाओं की ओर से अनेक हैरत अंगेज करतब दिखाए गए. वहीं रावण दहन स्थल के समीप लगे हाट बाजार में चटपटे व्यजनों और खिलौनों की स्टालों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

इस अवसर पर विधायक मदन प्रजापत, सभापति रतन खत्री, पार्षद धनराज घांची, ब्लॉक कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष भगवतसिंह जसोल, मांगीलाल सांखला सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. साथ ही कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद की ओर से राम, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी में भाग लेने वाले कलाकारों को अतिथियों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

बाड़मेर. नवरात्रि में शक्ति की आराधना के बाद मंगलवार को विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आदर्श स्टेडियम में पहली बार 65 फीट के रावण 48 फीट के कुंभकरण और 50 फीट के मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया. बता दें कि इससे पूर्व शहर भर के मुख्य मार्गों में रथ में सवार होकर भगवान राम जी की सवारी आदर्श स्टेडियम पहुंची. झांकी में भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान समेत वानर सेना शामिल थी. वहीं हर तरफ राम जी की जय-जयकार से शहर भक्तिमय हो गया था.

बाड़मेर में विजय दशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

समारोह में जिला कलेक्टर अंशदीप, जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भगवान श्रीराम का तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही भगवान राम ने बाण चलाकर रावण के दंभ को धराशाई कर दिया. बान लगने के साथ ही 65 फीट के रावण के साथ ही 48 फीट के कुंभकरण 50 फीट के मेघनाथ के पुतले भी जल उठे. रावण को बाण लगते ही भव्य आतिशबाजी शुरू हो गई. वहीं करीब 1 घंटे तक हुए आतिशबाजी में आदर्श स्टेडियम के आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठे.

पढ़ेंः जोधपुर-साबरमती रेल सेवाः समदड़ी पहुंचने पर साबरमती एक्सप्रेस का ग्रामीणों ने किया स्वागत

रावण दहन को देखने के लिए इस बार हजारों की संख्या में लोग आदर्श स्टेडियम पहुंचे. जहां पुलिस ने पहले ही पुख्ता बंदोबस्त कर दिया था. वहीं व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस ने बैरिकेड लगाए और महिलाओं पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई थी.

सिवाना और समदड़ी में विजयादशमी धूमधाम से मनाया गया

सिवाना कस्बे में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में विजयादशमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. सदर बाजार से शाम को भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान शोभायात्रा के साथ शीतलामाता मैदान प्रांगण पहुंचे. सूर्यास्त पूर्व 55 फीट के रावण और 40-45 फिट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का भव्य आतिशबाजी के साथ दहन किया गया.

इस मौके पर सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी, तहसीलदार शंकरराम गर्ग, सरपंच मंजूदेवी बागरेचा, ग्राम विकास अधिकारी नरपतसिंह देवड़ा, व्यापार संघ अध्यक्ष झनकार मल चोपड़ा, लच्छीराम माली, पूर्व सरपंच रामनिवास आचार्य, सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

पढ़ेंः बाड़मेर के पूर्व राजघरानों ने की शस्त्र पूजा, विजयदशमी पर पथ प्रेरणा यात्रा का आयोजन

वहीं समदड़ी कस्बे में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में विजयादशमी पर्व मनाया गया. बता दें कि शाम को ढोल-नगाड़ो के साथ बजरंग वाटिका से गोविंदरामजी महाराज बगेची से शाम 4 बजे भगवान राम की शोभायात्रा साधु-संतों के सानिध्य में मुख्य मार्गो से गोर का चौक होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समदड़ी के खेल मैदान पहुंची. जहां सुर्यास्त के साथ ही राम लक्ष्मण के हाथों रावण का दहन किया गया.

वहीं इस मौके पर पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, तहसीलदार राकेश जैन, विकास अधिकारी रामअवतार शर्मा, थानाधिकारी मीठाराम चौहान, सरपंच समदा कंवर, ग्राम विकास अधिकारी माधुसिंह सहित गांव के गणमान्य मौजूद रहे.

बालोतरा में रिमोट से हुई रावण दहन

उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार शाम को भारी जन सैलाब की उपस्थिति में रावण दहन किया गया. नगर परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 35 फीट का रावण और 20-20 फीट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाए गए थे. नगर परिषद की ओर से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष खोजा और आयुक्त रामकिशोर ने सायं 6 बजकर 9 मिनट पर रिमोट से रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया.

बाड़मेर में जगह-जगह हुआ विजय दशमी का आयोजन

पढ़ेंः धू-धू कर जला रावण का अहंकार, खाक में तब्दील हुआ रावण का कुनबा

बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों की मौजूदगी में भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान की शोभायात्रा पहुंचने पर सायं 6 बजे हनुमान बने कलाकार ने रावण पर गदा से वहीं राम और लक्ष्मण बने कलाकारों ने तीरों से प्रहार किया. इसके बाद अतिथियों ने रिमोट से रावण दहन किया लेकिन हर बार की तरह इस बार भी रिमोट के काम नही करने की वजह से लोगो को निराशा ही हाथ लगी.

इससे पूर्व रावण दहन स्थल पर जोधपुर के शोरगरों ने जमकर आतिशबाजी की, जिसका दर्शकों ने लुत्फ उठाया. करीब आधा घंटा तक चली आतिशबाजी को देखने के लिए दर्शकों की नजरें आकाश की तरफ काफी समय टिकी रही. वहीं आतिशबाजी के दौरान आकाश में गुलाबी फूल चमकते नजर आए.

पढ़ेंः पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला...एसपी ने थानाधिकारी को निलंबित करते हुए स्टाफ को किया लाइन हाजिर

इस दौरान झांकी के साथ कलाकारों की ओर से नृत्य की प्रस्तुति दी गई. वहीं बालाजी ग्रुप और शिवसेना के युवाओं की ओर से अनेक हैरत अंगेज करतब दिखाए गए. वहीं रावण दहन स्थल के समीप लगे हाट बाजार में चटपटे व्यजनों और खिलौनों की स्टालों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

इस अवसर पर विधायक मदन प्रजापत, सभापति रतन खत्री, पार्षद धनराज घांची, ब्लॉक कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष भगवतसिंह जसोल, मांगीलाल सांखला सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. साथ ही कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद की ओर से राम, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी में भाग लेने वाले कलाकारों को अतिथियों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

Intro:बाड़मेर

रावण का अहंकार जला , रंग बिरंगी रोशनी से नहाया आसमान, बाड़मेर के इतिहास में पहली बार 65 फीट के रावण का हुआ दहन

विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाड़मेर में पहली बार 65 फीट के रावण 48 फीट के कुंभकरण और 50 फीट के मेघनाथ के पुतले का दहन हुआ रंग बिरंगी रोशनी से नहाया रावण दहन को देखने शहर के आदर्श स्टेडियम हजारों की संख्या में लोगों का उमरा जनसैलाब


Body:नवरात्र में शक्ति की आराधना के बाद आज मंगलवार को विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाड़मेर शहर के आदर्श स्टेडियम में पहली बार 65 फीट के रावण 48 फीट के कुंभकरण और 50 फीट के मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया हजारों लोगों ने भगवान राम जी की जय जयकार की आतिशबाजी भी हुई इससे पूर्व शहर भर के मुख्य मार्गों में रथ में सवार होकर भगवान राम जी की सवारी आदर्श स्टेडियम पहुंची झांकी में भगवान राम लक्ष्मण हनुमान समेत वानर सेना शामिल थी हर तरफ जोश उत्साह और जुनून था विशेषकर रावण के घमंड को खत्म होते देखने के लिए बच्चे जबरदस्त उत्साहित थे आदर्श स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था समारोह में जिला कलेक्टर अंशदीप जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भगवान श्रीराम का तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया भगवान राम ने बाण चलाकर रावण के दंभ को धराशाई कर दिया बान लगने के साथ ही 65 फीट के रावण के साथ ही 48 फीट के कुंभकरण 50 फीट के मेघनाथ के पुतले भी जल उठे रावण के बाण लगते ही आतिशबाजी शुरू हुई इसके बाद करीब 1 घंटे तक जमकर आतिशबाजी हुई आदर्श स्टेडियम के आसमान रंग बिरंगी रोशनी से नहाया दिया


Conclusion:रावण दहन को देखने के लिए इस बार हजारों की संख्या में लोग आदर्श स्टेडियम पहुंचे जहां पुलिस ने पहले ही पुख्ता बंदोबस्त कर दिया था व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस ने बैरिकेड लगाए तथा महिलाओं पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई बाड़मेर के इतिहास में पहली बार 65 फीट का रावण बनाया गया था लिहाजा इसे देखने के लिए शहर भर के हजारों लोग पहुंचे इस दौरान क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या महिलाएं सभी जमकर श्री राम के जयकारे लगा रहे थे और रावण दहन के लिए उत्साहित नजर आए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.