ETV Bharat / state

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में 2 दिन बाद गतिरोध हुआ समाप्त, आश्वासन के बाद परिजनों ने उठाए शव - बाड़मेर में डंपर से गिरने पर मौत

बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना अंतर्गत शनिवार शाम को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद से शुरू हुआ बवाल, जो कि सोमवार देर शाम थम गया. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली. पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजन मृतक का शव उठाने को राजी हुए.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 11:50 AM IST

बाड़मेर. जिले के सिणधरी थाना अंतर्गत शनिवार शाम को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद से शुरू हुआ बवाल, जो कि सोमवार देर शाम थम गया. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली. पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजन मृतक का शव उठाने को राजी हुए.

दरसअल सिणधरी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में डंपर से गिरने से मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. 36 घंटे बीत जाने के बाद कोई गिरफ्तारी नहीं होने के चलते परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने बाड़मेर, जालोर और मेगा हाईवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर हाईवे को खुलवाया था. मामले को तूल पकड़ता देख बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन आर्य वह सिणधरी एसडीएम वीरमा राम मौके पर पहुंचे. परिजनों और स्थानीय लोगों से बात कर पूरे मामले को शांत करवाया.

यह भी पढ़ें: अभ्यास के दौरान गन का बैरल फटा, बीएसएफ का एएसआई हुआ घायल...प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर

परिजनों को आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले की 5 दिन के अंदर जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस पूरे मामले में सिणधरी थानाधिकारी की कहीं भी भूमिका संदिग्ध आती है, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. जिसके बाद परिजन शव उठाने को राजी हुए और मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली.

बाड़मेर. जिले के सिणधरी थाना अंतर्गत शनिवार शाम को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद से शुरू हुआ बवाल, जो कि सोमवार देर शाम थम गया. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली. पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजन मृतक का शव उठाने को राजी हुए.

दरसअल सिणधरी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में डंपर से गिरने से मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. 36 घंटे बीत जाने के बाद कोई गिरफ्तारी नहीं होने के चलते परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने बाड़मेर, जालोर और मेगा हाईवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर हाईवे को खुलवाया था. मामले को तूल पकड़ता देख बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन आर्य वह सिणधरी एसडीएम वीरमा राम मौके पर पहुंचे. परिजनों और स्थानीय लोगों से बात कर पूरे मामले को शांत करवाया.

यह भी पढ़ें: अभ्यास के दौरान गन का बैरल फटा, बीएसएफ का एएसआई हुआ घायल...प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर

परिजनों को आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले की 5 दिन के अंदर जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस पूरे मामले में सिणधरी थानाधिकारी की कहीं भी भूमिका संदिग्ध आती है, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. जिसके बाद परिजन शव उठाने को राजी हुए और मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.