बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तान में एक बार फिर से गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. रविवार को अचानक राजस्थान के बाड़मेर जिले में पारा 42 डिग्री पहुंच गया जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. आमतौर पर दोपहर के समय में लोग घर से बाहर सामान्य तरीके से निकल रहे थे लेकिन रविवार को सड़कें सूनी रहीं. वहीं दूसरी ओर व्यापारियों का कहना है कि 12 से 5 बजे के बीच कोई कस्टमर ही नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग ने भी अगले 2 दिनों के लिए रेगिस्तान में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
पढ़ें: Special: Food Delivery पर पड़ी महंगे पेट्रोल की मार, कर्मचारियों की कमाई घटी...रोजी-रोटी का संकट!
रेगिस्तान के बाड़मेर जिले में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं. आमतौर पर इन दिनों में पारा 40 डिग्री से ज्यादा नहीं होता है लेकिन आज मौसम ने अचानक की पलटी मार दी मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में पारा और बढ़ सकता है. साथ ही धूल भरी आंधियां भी चल सकती है. दोपहर के समय में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सड़कें सूनी नजर आई. वहीं दूसरी तरफ गर्मी से बचने के लिए लोग नींबू पानी से लेकर गन्ने के जूस पीते नजर आए.
नींबू पानी और जूस की दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है. जब बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 42 डिग्री के आसपास तापमान है तो बॉर्डर के घरों में यह तापमान इससे भी ज्यादा होने की संभावना है. ग्रामीण इलाकों में लोगों का कहना था कि लू के थपेड़े अचानक ही शुरू हो गए हैं जिसके बचने के लिए दोपहर के समय में हम घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.