बाड़मेर. जिले के शिव थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को काम पर लगाने के बहाने बूंदी ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई. घायल व्यक्ति का बूंदी में उपचार करवाने के बाद उसे बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. युवक के हाथ पैर पर गंभीर चोटें आईं हैं.
दरअसल, बाड़मेर जिले के शिव थाना अंतर्गत आकली गांव निवासी एक युवक को काम के बहाने से ले जाने और फिर मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है. आकली गांव निवासी कुपाराम मेघवाल किसी ट्रक ड्राइवर के साथ काम के लिए बाड़मेर से बूंदी गया था. जहां आरोपियों ने उसे मारपीट कर अधमरा कर दिया और बीच रास्ते में फेंक दिया.
युवक के अचेत अवस्था की सूचना मिलने पर बूंदी जिले की सदर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया. वहीं, पुलिस पूछताछ में जब उसने बाड़मेर निवासी होना बताया तब बूंदी पुलिस ने शिव थाना पुलिस को सूचना दी और उसके बाद परिजन बूंदी पहुंचे और उसे बाड़मेर लाएं और बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है.
पढ़ें- पुलिस स्मृति दिवस 2020 : बाड़मेर में शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
दलित युवक के साथ हुई मारपीट की जानकारी मिलने पर एससी- एसटी एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल और संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल युवक से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए एससी- एसटी एकता मंच के लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि इस दलित युवक को काम के बहाने बूंदी ले जाकर उसके साथ नामजद युवक ने जमकर मारपीट की इस घटना को लेकर एससी- एसटी एकता मंच में भारी रोष व्याप्त है.
वहीं उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाने और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. इसी तरह एससी- एसटी एकता मंच के उदाराम मेघवाल ने कहा कि दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि गरीब को सरकार आर्थिक रूप से मदद करें और वारदात को अंजाम देने वाले दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.