बाड़मेर. बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाके में एक संदिग्ध युवक देखा गया है. संदिग्ध के सीमा पार कर पाकिस्तान में घुसने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बॉर्डर इलाके में संदिग्ध की तलाश की जा रही (Suspected youth search operation) है, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
जानकारी के अनुसार, एक संदिग्ध युवक बॉर्डर के इलाके में पहुंचा है. इस सूचना के बाद से ही पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और युवक की तलाश की जा रही है. आशंका है कि वह बॉर्डर पार कर पाक सीमा में घुसने की कोशिश में है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. गडरारोड़ थानाधिकारी प्रभु राम ने बताया कि 21 मई को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक बस से जैसिंधर गांव आया है. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वह गांव से निकल चुका था.
पढ़ें: भारत-पाक सीमा पर संदिग्ध युवक गिरफ्तार, पाकिस्तानी करंसी भी बरामद
थानाधिकारी के अनुसार इसके बाद हमने रात भर सर्च ऑपरेशन किया, लेकिन उस रात तेज आंधी की वजह से युवक के पदचिन्ह नहीं मिले. ऐसे में वह सड़क या रेल पटरियों से होते हुए गांव से चला गया है. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों के साथ भी युवक की तलाश की गई थी. अभी भी तलाश जारी है. बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग भी हुई है, लेकिन पुलिस को आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है. बहरहाल संदिग्ध युवक अब तक हाथ नहीं लगा है.