बालोतरा (बाड़मेर). जिले के उपखंड क्षेत्र में अन्य प्रदेशों से यात्रा करके आए यात्रियों की स्क्रीनिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इस दौरान क्रॉस वेरिफिकेशन कर यात्रियों का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम पूरी तरह से की जा सकें.
खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर आर सुथार के निर्देशानुसार खंड कार्यक्रम प्रबंधक विजयसिंह, ब्लॉक आशा सुपरवाइजर सौरभ पंवार, आशा सुपरवाइजर श्याम सुंदर को कोविद 19 के दौरान एएनएम और आशाओं के की ओर से जो घर घर सर्वे किया जा रहा है. उसको क्रॉस वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए गए है.
पढ़ें- बाड़मेर: विधायक मेवाराम जैन डोर टू डोर बांटेंगे एक लाख मास्क, अभियान शुरू
खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विजयसिंह ने बताया कि मेवानगर, सिणली जागीर, कीतपाला और तिलवाड़ा सब सेंटरों में क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया. सर्वे के दौरान अन्य ग्रामीण अंचलों में भी एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं का कार्य निरंतर जारी है. आरबीएसके डॉ हेमंत सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों की कितपाला, सिणली जागीर और तिलवाड़ा में घर घर जाकर स्क्रीनिंग की और उनसे फीडबैक लिया.