बाड़मेर. जिले में आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बच्चे सहित पति-पत्नी ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. प्रशासन और पुलिस के लाख कोशिश के बावजूद भी सामूहिक आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह है कि फिर से बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के कितनोरिया गांव में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें : राजधानी में पुलिस का महिलाओं से बदसलूकी का VIDEO वायरल...
इलाके में पति पत्नी ने मासूम बच्ची के साथ पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद धोरीमन्ना पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाला गया. सूचना के बाद गुडामालानी सिओ प्यारेलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली.
प्रथम दृष्टया पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई. उसके बाद पहले पत्नी मासूम बच्ची के साथ पानी से भरे टांके में कूदी और पति भी पीछे से टांके में कूद गया. डूबने से तीनों की मौत हो गई. फिलहाल तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए धोरीमन्ना सरकारी अस्पताल लाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.