सिवाना (बाड़मेर). क्षेत्र के पाऊ गांव में बुधवार को एक युवक ने बबूल के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई है.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस के मुताबिक पाऊ गांव में पानी की टंकी के पीछे शमशान के पास युवक ने आत्महत्या (Man commits Suicide in Barmer) कर ली. पेड़ से लटके शव को देखने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर पादरू चौकी इंचार्ज एवं सिवाना पुलिस हेड कांस्टेबल जामीनखान जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे.
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मृतक की पहचान भट्टाराम पुत्र घेवरराम निवासी इटवाया के रूप में हुई. घटना को लेकर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया.
पहले भी आया था आत्महत्या का मामलाः कुछ दिनों पूर्व बाड़मेर जिले के खोकसर गांव निवासी बाबूराम की आत्महत्या का मामला सामने आया था. सोमवार को खेत में बने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. परिजन जातीय पंचों से परेशान होकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया था.