बायतु (बाड़मेर). राजकीय महाविद्यालय बायतु में स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध के लिए सीटे बढ़ाने और व्याख्याताओं के पदस्थापन के लिए विद्यार्थियों ने गुरुवार को तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन और हाईवे जाम किया. छात्र नेता श्रवण सारण के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. सारण ने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बायतु में इस साल ही M.A. भूगोल प्रारम्भ हुआ है.
महाविद्यालय में 40 सीटें हैं. आवेदन करने वाले अधिकतर विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रहेंगे, इसलिए स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध में सीटें बढ़ाई जाए ताकि सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश मिल सकें. इसलिए समस्त छात्रों की ओर से प्रदर्शन किया गया.
पढ़ेंः प्रतापगढ़: पोलिंग बूथ के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प
छात्र नेता ओमप्रकाश मूंढ ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय बायतु में मुख्य विषय (हिंदी साहित्य, राजनीति विज्ञान ) व्याख्याताओं के काफी समय से पद रिक्त पड़े हैं.राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी हुआ है कि अंतिम साल की क्लास शुरू की जाए, लेकिन व्याख्याता नहीं होने के कारण विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं. इसलिए हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द महाविद्यालय में व्याख्याताओं के पद भरे जाए.
पढ़ेंः श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने दिल्ली हिंसा के लिए भाजपा व आरएसएस को ठहराया जिम्मेदार
छात्र नेता ने कहा कि महाविद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों की विभिन्न मांगों को लेकर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन और हाईवे जाम किया गया. पहले भी बाड़मेर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को भी ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत करवाया गया था. इस दौरान छात्र नेता प्रकाश मूंढ, हनुमान काकड़, मनोहर चौधरी, ठाकुर गोदारा, कृष्ण पंवार, डूंगराराम मेगवाल, सोहन खोथ समेत कई छात्र मौजूद रहे.