बाड़मेर. प्रदेश में गहलोत सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है तो वहीं हमने सरहदी जिले बाड़मेर में लोगों से यह जानने की कोशिश की कि सरकार का यह 1 साल का कार्यकाल कैसा रहा. इस पर कई लोगों ने सरकार के कार्यकाल को अच्छा बताया और किसी ने कहा कि बीते 5 साल से रिफाइनरी का काम जो धीमी गति से चल रहा था, वह तेजी से हो रहा है.
इसके साथ ही कन्या कॉलेज का पीजी में क्रमोन्नत होना और मेडिकल कॉलेज सहित हर क्षेत्र में खूब काम हुआ. लेकिन अधिकांश लोग प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को कोसते नजर आए. उनका कहना रहा कि कानून व्यवस्था चरमरा गई है. अपराध इस कदर चरम पर है कि दुष्कर्म की घटनाएं, महिला अत्याचार, दलित अत्याचार के मामले बढ़े हैं.
यह भी पढ़ें : सरकार 'राज', 1 साल : तकनीकी शिक्षा में किए कई नवाचार, जल्द बनेगा वैदिक संस्कार और शिक्षा बोर्ड : गर्ग
राज्य में हत्या, लूट और दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध पर सरकार कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है. अपराधियों में कोई खौफ तक नहीं बचा है तो वहीं कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले किए गए वादे किसान कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता, कानून व्यवस्था और महिला सम्मान सहित कई मुद्दों पर असंतोष जाहिर करते दिखे. आपको बता दें कि राज्य सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय 20 से 22 दिसंबर तक जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.