बालोतरा (बाड़मेर). जिले के पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा शनिवार देर शाम बालोतरा पहुंचे. जहां उन्होंने थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक छुगसिंह सोढ़ा और थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह को आवश्यक निर्देश दिए. एसपी मीणा ने अपराधिक मामलों को लेकर थानाधिकारी से जानकारी भी ली.
पढ़ें- जोधपुर-ब्यास और जोधपुर-सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी
उन्होंने पुलिस थाने की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण करते हुए कमियों को पूरे करने के लिए दिशा निर्देश दिए. एसपी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि आपराधिक मामलों की जानकारी सहित अपराध पर रोकथाम को लेकर थानाधिकारी से जानकारी ली जा रही है.
इससे पहले एएसआई कानाराम की लूणी नदी में डूबने से हुई मौत की जानकारी मिलने पर एसपी शिवराज मीणा राजकीय नाहटा अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. उसके बाद लूणी नदी पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं बालोतरा में पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी लेते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.