बाड़मेर. राजस्थान समेत पूरे देश में विख्यात बाबा रामदेवरा मेले को लेकर मंदिर प्रशासन ने पहले यह आदेश जारी कर दिया था कि इस बार मेला स्थगित किया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद हजारों की तादाद में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में जोधपुर रेंज के आईजी ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि सीमाओं पर नाकाबंदी कर श्रद्धालुओं को समझाकर उन्हें वापस भेजा जाए.
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी थाने और डीएसपी को निर्देश दिए हैं कि रामदेवरा मेला 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. रामदेवरा जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर श्रद्धालुओं से समझाइश कर बताया जाए कि कोरोना के चलते मेला स्थगित कर दिया गया है. इसलिए श्रद्धालुओं को वापस अपने घर जाना होगा.
पढ़ें: जोधपुर के रहने वाले उत्कर्ष वैष्णव 19 साल की उम्र में बने डोमेन रजिस्ट्रार
ऐसा बताया जाता है कि महाराष्ट्र और गुजरात से बड़ी संख्या में लोग पैदल बाड़मेर के रास्ते रामदेवरा जाते हैं. जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन भी होता है. अब मेले स्थगित होने पर पुलिस पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं को समझाइश कर वापस भेजने की कोशिश करेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दिनों से देखा गया है कि रामदेवरा जाने वाले बाड़मेर के रास्तों पर भारी संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा की ओर पैदल जाते नजर आ रहे हैं. अब तक पुलिस और प्रशासन ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया है.
आज पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि नाकाबंदी करके समझाइश की जाए. रामदेवरा मेला समिति की ओर से श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है जिसमें यूट्यूब पर बाबा रामदेवरा के दर्शन कर सकते हैं. इसके साथ ही आरती का भी सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की जा रही है.