ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: हॉस्टल में सोमवार से शुक्रवार खराब खाना, अवकाश के दिन जबरन घर भेज देता है अधीक्षक - banwara news

बांसवाड़ा में शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में अध्ययनरत छात्र ने अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी की. वहीं छात्रों का आरोप है कि उन्हें मेन्यू के हिसाब से भोजन नहीं दिया जा रहा है.

छात्रावास में अध्ययनरत छात्र ने की नारेबीजी,  Slogan of student studying in hostel
समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में अध्ययनरत छात्र ने की नारेबीजी
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 3:13 PM IST

बांसवाड़ा. कलेक्ट्रेट स्थित समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में अध्ययनरत छात्र-छात्रावास अधीक्षक की कथित अनियमितताओं का गुस्सा शुक्रवार को आखिरकार फूट पड़ा. छात्रों ने अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यवाहक जिला कलेक्टर नरेश बुनकर से मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी व्यथा रखी.

हॉस्टल में सोमवार से शुक्रवार तक एक ही सब्जी

अधीक्षक सीपी जोशी पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में छात्रावास के छात्र कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में पहुंच गए. सूचना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश राणा पदाधिकारियों के साथ पहुंचे. छात्रों का कहना था कि उन्हें मेन्यू के हिसाब से भोजन नहीं दिया जा रहा है. खराब खाना देने के अलावा अधीक्षक के दुर्व्यवहार के भी शिकार हैं. यहां तक कि उन्हें शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन जबरन घर भेजने को मजबूर किया जाता है. छात्र पार्क से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और कार्यवाहक जिला कलेक्टर बुनकर के सामने अपना दर्द रखा.

इस संबंध में ज्ञापन के बाद कार्यवाहक कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी असीन शर्मा को छात्रों की शिकायत की जांच के निर्देश दिए. छात्र अनिल खराड़ी का कहना था कि उन्हें शनिवार और रविवार को जबरन घर भेजा जाता है और बाकी के दिनों में मेन्यू को ताक में रखकर लौकी, गोभी और आलू की सब्जी खिलाई जाती है.

पढ़ेंः Special: पाली में कपड़ा उद्योग होंगे प्रदूषण मुक्त, CETP फाउंडेशन ने उठाए कदम

अनुशासन के नाम पर बच्चों के माता-पिता को तलब कर परेशान किया जाता है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश महामंत्री राणा के अनुसार अधीक्षक सीपी जोशी को लेकर छात्रों की लंबे समय से शिकायत चल रही है. छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने से भी नहीं चूकते. इस संबंध में कार्यवाहक कलेक्टर ने बताया कि मैंने विभाग के प्रभारी अधिकारी को शिकायत की जांच कर रिपोर्ट तलब की है और शुक्रवार को इसी संबंध में यह रिपोर्ट मांगी गई है. साथ ही व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए गए हैं.

बांसवाड़ा. कलेक्ट्रेट स्थित समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में अध्ययनरत छात्र-छात्रावास अधीक्षक की कथित अनियमितताओं का गुस्सा शुक्रवार को आखिरकार फूट पड़ा. छात्रों ने अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यवाहक जिला कलेक्टर नरेश बुनकर से मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी व्यथा रखी.

हॉस्टल में सोमवार से शुक्रवार तक एक ही सब्जी

अधीक्षक सीपी जोशी पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में छात्रावास के छात्र कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में पहुंच गए. सूचना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश राणा पदाधिकारियों के साथ पहुंचे. छात्रों का कहना था कि उन्हें मेन्यू के हिसाब से भोजन नहीं दिया जा रहा है. खराब खाना देने के अलावा अधीक्षक के दुर्व्यवहार के भी शिकार हैं. यहां तक कि उन्हें शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन जबरन घर भेजने को मजबूर किया जाता है. छात्र पार्क से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और कार्यवाहक जिला कलेक्टर बुनकर के सामने अपना दर्द रखा.

इस संबंध में ज्ञापन के बाद कार्यवाहक कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी असीन शर्मा को छात्रों की शिकायत की जांच के निर्देश दिए. छात्र अनिल खराड़ी का कहना था कि उन्हें शनिवार और रविवार को जबरन घर भेजा जाता है और बाकी के दिनों में मेन्यू को ताक में रखकर लौकी, गोभी और आलू की सब्जी खिलाई जाती है.

पढ़ेंः Special: पाली में कपड़ा उद्योग होंगे प्रदूषण मुक्त, CETP फाउंडेशन ने उठाए कदम

अनुशासन के नाम पर बच्चों के माता-पिता को तलब कर परेशान किया जाता है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश महामंत्री राणा के अनुसार अधीक्षक सीपी जोशी को लेकर छात्रों की लंबे समय से शिकायत चल रही है. छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने से भी नहीं चूकते. इस संबंध में कार्यवाहक कलेक्टर ने बताया कि मैंने विभाग के प्रभारी अधिकारी को शिकायत की जांच कर रिपोर्ट तलब की है और शुक्रवार को इसी संबंध में यह रिपोर्ट मांगी गई है. साथ ही व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए गए हैं.

Intro:बांसवाड़ा। कलेक्ट्रेट स्थित समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में अध्ययनरत छात्र छात्रावास अधीक्षक की कथित अनियमितताओं को लेकर आज फट पड़े। छात्रों ने अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज दोपहर में कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए कार्यवाहक जिला कलेक्टर नरेश बुनकर से मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी व्यथा रखी।


Body:अधीक्षक सीपी जोशी पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में छात्रावास के छात्र कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में पहुंच गए। सूचना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश राणा पदाधिकारियों के साथ पहुंच गए। छात्रों का कहना था कि उन्हें मेन्यु के हिसाब से भोजन नहीं दिया जा रहा है और एक ही प्रकार की सब्जी देने के अलावा अधीक्षक के दुर्व्यवहार के भी शिकार है। यहां तक कि उन्हें शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन जबरन घर भेजने को मजबूर किया जाता है। छात्र पार्क से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और कार्यवाहक जिला कलेक्टर बुनकर के सामने अपना दर्द रखा।


Conclusion:इस संबंध में ज्ञापन के बाद कार्यवाहक कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी असीन शर्मा को छात्रों की शिकायत की जांच के निर्देश दिए। छात्र अनिल खराड़ी का कहना था कि उन्हें शनिवार और रविवार को जबरन घर भेजा जाता है और बाकी के दिनों में मैनु को ताक में रखकर लौकी गोभी आलू की सब्जी खिलाई जाती है। अनुशासन के नाम पर बच्चों के माता-पिता को तलब कर परेशान किया जाता है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश महामंत्री राणा के अनुसार अधीक्षक सीपी जोशी को लेकर छात्रों की लंबे समय से शिकायत चल रही है। छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने से भी नहीं चूकते। इस संबंध में कार्यवाहक कलेक्टर ने बताया कि मैंने विभाग के प्रभारी अधिकारी को शिकायत की जांच कर रिपोर्ट तलब की है। आज ही यह रिपोर्ट मांगी गई है साथ ही व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए गए हैं।


बाइट........ अनिल खराड़ी छात्र
.......... दिनेश राणा प्रदेश सह मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
..…...... नरेश बुनकर कार्यवाहक जिला कलेक्टर बांसवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.