बाड़मेर. कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदेश सहित देश भर में हस्ताक्षर अभियान के तहत विरोध दर्ज कर रही है. इस अभियान के तहत कांग्रेस ने हाल ही में 33 जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति कर बिलों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान को तेज कर दिया है. अभियान की बाड़मेर प्रभारी और जैसलमेर निवर्तमान जिला प्रमुख अंजना मेघवाल शनिवार को बाड़मेर पहुंचीं. यहां पर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान की अध्यक्षता में बैठक कर समीक्षा की गई.
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए बाड़मेर प्रभारी अंजना मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन किसान विरोधी कानून बनाए गए हैं, जो लोकतंत्र की हत्या के रूप में बिना किसी चर्चा के किसान विरोधी कानून पारित किए गए हैं. कांग्रेस किसानों के साथ खड़े होकर यह मुहिम पहले ही शुरू कर दी, यह कानून बनते ही और इन बिलों के विरोध में दो करोड़ हस्ताक्षर करके महामहिम राष्ट्रपति को सौंपेंगे.
यह भी पढ़ें: नागौरः कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस ने गांवों में शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
मेघवाल ने कहा कि प्रदेश की हर विधानसभा से करीब 25 हजार हस्ताक्षर करवाने का हमारा लक्ष्य है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा मुझे बाड़मेर का प्रभारी बनाया गया है. हस्ताक्षर अभियान को लेकर शनिवार को बाड़मेर कांग्रेस कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई. केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून किसानों की कमर तोड़ने वाले हैं. यह बिल किसान विरोधी और अंबानी, अडानी जैसे पूंजीपतियों के पक्ष में लाया गया है. इन बिलों के पारित होने के बाद अब जमाखोरी बढ़ेगी और अनाज के भाव आसमान छूएंगे. साथ ही साथ किसानों को उनकी अनाज का सही मूल्य नहीं मिलेगा.