चौहटन (बाड़मेर). जिले में ममता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जिले के चौहटन कस्बे में विरात्रा सर्किल के पास गुरुवार को एक 6 महीने की नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी की मोर्चरी में रखवा कर पूछताछ शुरू कर दी है.
चिकित्साकर्मियों ने बताया कि नवजात का शव एक 6 महीने के बालिका का है. वहीं, शव मिलने की खबर मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए. पुलिस चिकित्साकर्मियों की मदद से मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें- ममता शर्मसारः भीलवाड़ा में नवजात भ्रूण मिलने से फैली सनसनी
चौहटन पुलिस उप अधीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली की चौहटन कस्बे के विरात्रा सर्किल के पास एक नवजात का शव फेंका हुआ है, जिसको श्वान नोंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चौहटन पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है. अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस चिकित्साकर्मियों की मदद से मामले की जांच में जुट गई है.