ETV Bharat / state

बाड़मेर में कशीदाकारी सेंटर खोलने को लेकर रूमा देवी ने सरकार से की मांग

author img

By

Published : Mar 12, 2020, 4:09 AM IST

राजस्थान में महिला सशक्तिकरण के उदारण के रूप में जानी जाने वाली बाड़मेर की रूमा देवी अपने हुनर की वजह से आज पूरे विश्व में राजस्थान के कला व संस्कृति को एक नई पहचान दिला रही है. रूमा देवी ने सरकार से बाड़मेर में कशीदाकारी सेंटर खोलने की मांग की है.

राजस्थान न्यूज, बाड़मेर न्यूज, barmer news, rajasthan news
रुपा देवी आज राजस्थान की कला एवं संस्कृति को देश-विदेश में एक नई पहचान दिला रही है

बाड़मेर. हुनर तो बहुत लोगों में होता है और लोग उसे जानते भी हैं. लेकिन अपने हुनर की बदौलत महिला सशक्तिकरण का उदाहरण के रूप में जानी जाने वाली बाड़मेर की रूमा देवी ने संघर्ष से निकलकर अपनी एक अलग पहचान बनाई. वे खुद के दम पर आगे बढ़ी और आज राजस्थान की कला एवं संस्कृति को देश-विदेश में एक नई पहचान दिला रही है.

रूमा देवी की सरकार से मांग

इसके साथ ही हजारों दस्तकार महिलाओं के लिए संबल का काम कर रही है. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नारी शक्ति के रूप में आज उन्हें देखा जा रहा है. पिछले दिनों वे हावर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित कांफ्रेंस में स्पीकर के रूप में शामिल हुई, जहां उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को कशिंदे की कला की बारीकियों को समझाया.

बता दें कि रूमा देवी अपने काम के नवाचार के लिए समूह की महिला दस्तकारों के साथ 2008 में बाड़मेर के एक गैर सरकारी संगठन ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान से जुड़कर कार्य कर रही थी. संस्था बाड़मेर जिले की महिलाओं दस्तकारों के हित के लिए पहले से ही कार्य कर रहा था. संस्था के सहयोग से दस्तकार को कच्चा माल प्रदान कर कशीदाकारी उत्पादन तैयार करवाकर उत्पादों की बिक्री के लिए सीधे देश और विभिन्न मेट्रो शहरों में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में भेजना शुरू किया. जहां उचित कीमत भी मिली और सफलता भी.

पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस सरकार अपने 5 साल पूरे करेगी, खतरे की कोई बात नहीं : विधायक मेवाराम जैन

वर्ष 2010 में रूमा देवी ने ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के अध्यक्ष के रूप में कार्य शुरू किया और बाड़मेर जिले के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में अपने सेंटर स्थापित किया. वहीं कम्युनिटी स्किल विकास प्रशिक्षण, डिजाइनिंग विकास परीक्षण, सिलाई प्रशिक्षण आदि के जरिए जिले की 22 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है.

करीबन पिछले डेढ़ महीने से छत्तीसगढ़ की कई छात्राएं बाड़मेर में रूमा देवी से कशीदाकारी की कला सीख रही है. रूमा देवी ने बताया कि, छत्तीसगढ़ की छात्राएं इंटर्नशिप कर रही है. मैं चाहती हूं कि इस हुनर को अधिक से अधिक महिलाएं सिखे जिससे हर महिला आत्मनिर्भर बन सके. वहीं छत्तीसगढ़ से आई छात्राएं बताती हैं कि, छत्तीसगढ़ में हम डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे हैं. जब इंटरशिप की बारी आई तब हमने डिसाइड किया कि मशीनरी का यूज ना करके हाथों का हुनर सीखा जाए. उसी दौरान केबीसी में रूमा देवी को देखा और उनसे संपर्क किया और यहां आ गए.

यह भी पढ़ें: यहां रावण की जगह जला हिरण्यकश्यप का पुतला, देश का एकमात्र विभीषण मेला शुरू

रूमा देवी ने सरकार से की ये मांग

गौरतलब है कि, रूमा देवी हावर्ड यूनिवर्सिटी में अपना वक्तव्य देने के बाद वहां की कई छात्राएं और महिलाएं बाड़मेर आकर कशीदाकारी का काम सीखना चाहती है. लेकिन यहां पर कोई सेंटर की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा सरकार अगर बाड़मेर में सेंटर स्थापित करें तो दुनिया भर से छात्राएं और महिलाएं यहां आकर रूमा देवी से कशीदाकारी का हुनर सीख पाएंगी, जिससे राजस्थान की कला और संस्कृति दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान मिलेगी.

यह भी पढ़ें: कोड़ामार होलीः भाभी के कोड़ों की मार, देवर के रंगों की बौछाड़

बता दें कि रूमा देवी को पिछले साल राष्ट्रपति ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था और केबीसी ने उन्हें कार्यक्रम में नारी शक्ति की पहचान के रूप में आमंत्रित किया था. अनगिनत पुरस्कारों से नवाजी जा चुकी है रूमा देवी की आज एक अलग ही पहचान बन चुकी है. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नारी शक्ति के रूप में आज उन्हें देखा जा रहा है.

बाड़मेर. हुनर तो बहुत लोगों में होता है और लोग उसे जानते भी हैं. लेकिन अपने हुनर की बदौलत महिला सशक्तिकरण का उदाहरण के रूप में जानी जाने वाली बाड़मेर की रूमा देवी ने संघर्ष से निकलकर अपनी एक अलग पहचान बनाई. वे खुद के दम पर आगे बढ़ी और आज राजस्थान की कला एवं संस्कृति को देश-विदेश में एक नई पहचान दिला रही है.

रूमा देवी की सरकार से मांग

इसके साथ ही हजारों दस्तकार महिलाओं के लिए संबल का काम कर रही है. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नारी शक्ति के रूप में आज उन्हें देखा जा रहा है. पिछले दिनों वे हावर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित कांफ्रेंस में स्पीकर के रूप में शामिल हुई, जहां उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को कशिंदे की कला की बारीकियों को समझाया.

बता दें कि रूमा देवी अपने काम के नवाचार के लिए समूह की महिला दस्तकारों के साथ 2008 में बाड़मेर के एक गैर सरकारी संगठन ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान से जुड़कर कार्य कर रही थी. संस्था बाड़मेर जिले की महिलाओं दस्तकारों के हित के लिए पहले से ही कार्य कर रहा था. संस्था के सहयोग से दस्तकार को कच्चा माल प्रदान कर कशीदाकारी उत्पादन तैयार करवाकर उत्पादों की बिक्री के लिए सीधे देश और विभिन्न मेट्रो शहरों में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में भेजना शुरू किया. जहां उचित कीमत भी मिली और सफलता भी.

पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस सरकार अपने 5 साल पूरे करेगी, खतरे की कोई बात नहीं : विधायक मेवाराम जैन

वर्ष 2010 में रूमा देवी ने ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के अध्यक्ष के रूप में कार्य शुरू किया और बाड़मेर जिले के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में अपने सेंटर स्थापित किया. वहीं कम्युनिटी स्किल विकास प्रशिक्षण, डिजाइनिंग विकास परीक्षण, सिलाई प्रशिक्षण आदि के जरिए जिले की 22 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है.

करीबन पिछले डेढ़ महीने से छत्तीसगढ़ की कई छात्राएं बाड़मेर में रूमा देवी से कशीदाकारी की कला सीख रही है. रूमा देवी ने बताया कि, छत्तीसगढ़ की छात्राएं इंटर्नशिप कर रही है. मैं चाहती हूं कि इस हुनर को अधिक से अधिक महिलाएं सिखे जिससे हर महिला आत्मनिर्भर बन सके. वहीं छत्तीसगढ़ से आई छात्राएं बताती हैं कि, छत्तीसगढ़ में हम डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे हैं. जब इंटरशिप की बारी आई तब हमने डिसाइड किया कि मशीनरी का यूज ना करके हाथों का हुनर सीखा जाए. उसी दौरान केबीसी में रूमा देवी को देखा और उनसे संपर्क किया और यहां आ गए.

यह भी पढ़ें: यहां रावण की जगह जला हिरण्यकश्यप का पुतला, देश का एकमात्र विभीषण मेला शुरू

रूमा देवी ने सरकार से की ये मांग

गौरतलब है कि, रूमा देवी हावर्ड यूनिवर्सिटी में अपना वक्तव्य देने के बाद वहां की कई छात्राएं और महिलाएं बाड़मेर आकर कशीदाकारी का काम सीखना चाहती है. लेकिन यहां पर कोई सेंटर की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा सरकार अगर बाड़मेर में सेंटर स्थापित करें तो दुनिया भर से छात्राएं और महिलाएं यहां आकर रूमा देवी से कशीदाकारी का हुनर सीख पाएंगी, जिससे राजस्थान की कला और संस्कृति दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान मिलेगी.

यह भी पढ़ें: कोड़ामार होलीः भाभी के कोड़ों की मार, देवर के रंगों की बौछाड़

बता दें कि रूमा देवी को पिछले साल राष्ट्रपति ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था और केबीसी ने उन्हें कार्यक्रम में नारी शक्ति की पहचान के रूप में आमंत्रित किया था. अनगिनत पुरस्कारों से नवाजी जा चुकी है रूमा देवी की आज एक अलग ही पहचान बन चुकी है. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नारी शक्ति के रूप में आज उन्हें देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.