ETV Bharat / state

रूमा देवी ने प्रजेंट किया हैरिटेज कलेक्शन, विदेशी मॉडल्स पर सजे बाड़मेरी परिधान - Models presented Ruma devi collection

द इंडियन स्टाइल फैशन शो के ग्रैंड फिनाले सेशन-2 में डॉ रूमा देवी ने हैरिटेज कलेक्शन को पेश (Ruma Devi collection in fashion show) किया. इस दौरान मॉडल्स ने पारंपरिक ड्रेसेज को पहन रैम्प वॉक किया. सभी परिधानों में की गई कारीगरी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

Ruma Devi in Indian style fashion show displayed her collection through models
रूमा देवी ने प्रजेंट किया हैरिटेज कलेक्शन, विदेशी मॉडल्स पर सजे बाड़मेरी परिधान
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 11:51 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान की हस्तकला को आधुनिक रूप में हाथ की कढ़ाई एवं बुनाई को शाही अंदाज में पेश करता कलेक्शन डाॅ रूमा देवी ने नोएडा फिल्म सिटी में द इंडियन स्टाइल फैशन शो के ग्रैंड फिनाले सेशन-2 में (Ruma Devi collection in fashion show) उतारा. फिनाले में रैम्प पर हैरिटेज कलेक्शन की थीम पर आधारित फैशन शो रूमा देवी की ओर से पेश किया गया.

इसमें फर्स्ट सिक्वेशन के कलेक्शन में सिल्क फेब्रिक में तैयार जम्पसूट, गाउन, स्कर्ट, प्लाजो-कुर्ती व कोटी सेट पर बाड़मेर की सुफ वर्क कांच-कशीदा एंब्रॉयडरी के साथ मॉडल्स ने रैंप वॉक कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. शो के सेकंड राउंड में फेस्टिवल कलेक्शन के आधार पर तैयार हैण्डलूम के सूती व सिल्क फेब्रिक में जेंट्स कुर्ता, पजामा के साथ कोटी के ऊपर किए गए कान्था और जयपुर के गोटा पती वर्क का कलेक्शन पहन मॉडल्स ने राजस्थानी साफा पहनकर रैम्प पर शाही अंदाज में वॉक किया.

Ruma Devi collection in fashion show
रूमा देवी का हैरिटेज कलेक्शन

पढ़ें: हॉवर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका की इंडिया कॉन्फ्रेंस में लेक्चर देंगी बाड़मेर की रूमा देवी

फैशन शो के तीसरे पड़ाव में धनाऊ की मास्टर आर्टिजन सुगणी देवी एप्लिक वर्क के साथ चंदेरी, माहेश्वरी एवं टसर सिल्क की बनी साड़ियां पहनकर इंडिया वर्ल्ड वाइड विनर 2018 की कीर्ति मिश्रा नारंग एवं मिस इंडिया 2022 जुहाना रैम्प पर आईं तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. शो के ग्रैंड फिनाले राउंड में फैशन डिजाइनर डॉ रूमा देवी ने पारंपरिक राजस्थानी ड्र्रेस लहंगा सूट के साथ 25 मॉडल्स रैम्प पर उतरीं. मॉडल्स ने बॉलीवुड निर्देशक कोशिक घोष के साथ भी रैंप वॉक किया.

Ruma Devi collection in fashion show
रूमा देवी का हैरिटेज कलेक्शन

पढ़ें: रेगिस्तान की इस लाडो रूमा देवी ने गाड़े झंडे...राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा देश का सबसे बड़ा नारी सम्मान

एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स के द्वारा आयोजित हो रहे आईएचजीएफ दिल्ली फेयर 2022 में बाड़मेर की क्राफ्ट को देश-विदेश तक पहुंचाने का प्रयास किया गया. एप्लीक एंड एंब्रॉयडरी वर्क की कशीदाकारी से इण्डो वैस्टर्न पेटर्न कलेक्शन को फैशन शो में विदेशी मॉडल्स पर भी ट्राई किया गया. मॉडल्स ने वाईट आन वाईट हैरिटेज कलेक्शन के साथ हैण्ड एंब्रॉयडरी बैग के कोम्बीनेशन को रैम्प वाॅक के जरिए प्रदर्शित किया.

Ruma Devi collection in fashion show
रूमा देवी का हैरिटेज कलेक्शन

पढ़ें: बाड़मेर में कशीदाकारी सेंटर खोलने को लेकर रूमा देवी ने सरकार से की मांग

फैशन डिजाइनर डाॅ रूमा देवी ने बताया कि नए शहरी ट्रेंड्स में गांवों की कारीगरी से सज्जित शाही परिधान और विदेशी मॉडल्स का देशी पोशाकों के साथ फैशन शो नई पीढ़ी को परंपराओ से जोड़ कर रखने का प्रयास था.

बाड़मेर. राजस्थान की हस्तकला को आधुनिक रूप में हाथ की कढ़ाई एवं बुनाई को शाही अंदाज में पेश करता कलेक्शन डाॅ रूमा देवी ने नोएडा फिल्म सिटी में द इंडियन स्टाइल फैशन शो के ग्रैंड फिनाले सेशन-2 में (Ruma Devi collection in fashion show) उतारा. फिनाले में रैम्प पर हैरिटेज कलेक्शन की थीम पर आधारित फैशन शो रूमा देवी की ओर से पेश किया गया.

इसमें फर्स्ट सिक्वेशन के कलेक्शन में सिल्क फेब्रिक में तैयार जम्पसूट, गाउन, स्कर्ट, प्लाजो-कुर्ती व कोटी सेट पर बाड़मेर की सुफ वर्क कांच-कशीदा एंब्रॉयडरी के साथ मॉडल्स ने रैंप वॉक कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. शो के सेकंड राउंड में फेस्टिवल कलेक्शन के आधार पर तैयार हैण्डलूम के सूती व सिल्क फेब्रिक में जेंट्स कुर्ता, पजामा के साथ कोटी के ऊपर किए गए कान्था और जयपुर के गोटा पती वर्क का कलेक्शन पहन मॉडल्स ने राजस्थानी साफा पहनकर रैम्प पर शाही अंदाज में वॉक किया.

Ruma Devi collection in fashion show
रूमा देवी का हैरिटेज कलेक्शन

पढ़ें: हॉवर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका की इंडिया कॉन्फ्रेंस में लेक्चर देंगी बाड़मेर की रूमा देवी

फैशन शो के तीसरे पड़ाव में धनाऊ की मास्टर आर्टिजन सुगणी देवी एप्लिक वर्क के साथ चंदेरी, माहेश्वरी एवं टसर सिल्क की बनी साड़ियां पहनकर इंडिया वर्ल्ड वाइड विनर 2018 की कीर्ति मिश्रा नारंग एवं मिस इंडिया 2022 जुहाना रैम्प पर आईं तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. शो के ग्रैंड फिनाले राउंड में फैशन डिजाइनर डॉ रूमा देवी ने पारंपरिक राजस्थानी ड्र्रेस लहंगा सूट के साथ 25 मॉडल्स रैम्प पर उतरीं. मॉडल्स ने बॉलीवुड निर्देशक कोशिक घोष के साथ भी रैंप वॉक किया.

Ruma Devi collection in fashion show
रूमा देवी का हैरिटेज कलेक्शन

पढ़ें: रेगिस्तान की इस लाडो रूमा देवी ने गाड़े झंडे...राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा देश का सबसे बड़ा नारी सम्मान

एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स के द्वारा आयोजित हो रहे आईएचजीएफ दिल्ली फेयर 2022 में बाड़मेर की क्राफ्ट को देश-विदेश तक पहुंचाने का प्रयास किया गया. एप्लीक एंड एंब्रॉयडरी वर्क की कशीदाकारी से इण्डो वैस्टर्न पेटर्न कलेक्शन को फैशन शो में विदेशी मॉडल्स पर भी ट्राई किया गया. मॉडल्स ने वाईट आन वाईट हैरिटेज कलेक्शन के साथ हैण्ड एंब्रॉयडरी बैग के कोम्बीनेशन को रैम्प वाॅक के जरिए प्रदर्शित किया.

Ruma Devi collection in fashion show
रूमा देवी का हैरिटेज कलेक्शन

पढ़ें: बाड़मेर में कशीदाकारी सेंटर खोलने को लेकर रूमा देवी ने सरकार से की मांग

फैशन डिजाइनर डाॅ रूमा देवी ने बताया कि नए शहरी ट्रेंड्स में गांवों की कारीगरी से सज्जित शाही परिधान और विदेशी मॉडल्स का देशी पोशाकों के साथ फैशन शो नई पीढ़ी को परंपराओ से जोड़ कर रखने का प्रयास था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.