बाड़मेर: जिले में सोमवार को दो अलग-अलग जगहों पर मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए हैं. जिसके बाद घायलों को बाड़मेर जिला अस्पताल लाया गया है.
जांच अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि थाने में फोन के जरिए सूचना मिली कि मारूडी रोड पर चेतक चौराहे से पेट्रोल पंप के बीच आमने सामने से आ रही दो बाइकों में भिड़ंत हो गई.
घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर मूलाराम उम्र 30 वर्ष और लालूराम प्रजापत उम्र 35 वर्ष की मौके पर मौत हो गई है. साथ ही धर्माराम उम्र 14 वर्ष प्रजापत गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें: राज्यसभा में पारित कृषि से जुड़े विधेयक के समर्थन में राज्यपाल, Tweet कर कही ये बात
जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि इसी तरह ग्रामीण थाने के पूरा गांव में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाबूलाल उम्र 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: 5073 करोड़ पेयजल योजनाओं व 700 करोड़ GST का केंद्र पर बकाया...सुनिये मंत्री कल्ला ने क्या कहा
जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है और भवानी सिंह उम्र 16 वर्ष का बाड़मेर अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जिसके बाद दोनों मामलों की जांच की जा रही है.