बाड़मेर. जिले के गुड़ामालानी आलपुरा गांव के पास मेगा हाईवे पर सवारियों से भरी निजी बस को ट्रेलर ने टक्कर मार (Road Accident in Barmer) दी. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और उसका भाई घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रामजी की गोल चौकी के हेड कांस्टेबल कानाराम ने बताया कि पाली से दो चचेरे भाई बस में सवार होकर दीपावली मनाने के लिए अपने गांव गोलासन जा रहे थे. स्लीपर बस के एक ही केबिन में दोनों भाई सो रहे थे. मेगा हाइवे आलपुरा गांव के पास सांचौर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने बस के पीछे के हिस्से में टक्कर मार दी. जिससे विक्रम (निवासी गोलासन) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका चचेरा भाई रमेश घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पढ़ें: Road Accident in Udaipur : रफ्तार का कहर, अनियंत्रित बाइक ट्रेलर में घुसी, दो युवकों की मौत
पुलिस ने मृतक के शव को गुड़ामालानी मोर्चरी में रखवाया और घटना की सूचना मृतक परिजनों को दी है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लिया गया है. पुलिस के अनुसार परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।