ETV Bharat / state

Road Accident in Barmer: दर्दनाक सड़क हादसे में दो BSF जवानों की मौत, 5 जख्मी - vehicle Carrying BSF Jawan

राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार रात सड़क हादसे में दो बीएसएफ जवानों की (Two BSF jawans killed in road accident) मौत हो गई, जबकि 5 अन्य जवान घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं चार की हालत नाजुक बनी हुई है.

Road Accident in Barmer
सड़क हादसे में दो BSF जवानों की मौत
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 7:15 AM IST

Updated : Nov 5, 2022, 11:06 PM IST

बाड़मेर. जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक (Painful in Barmer Road Accident) सड़क हादसा पेश आया. जिसमें बीएसएफ के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि हादसे में जख्मी 5 अन्य जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से चार जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है. बाड़मेर-चौहटन सड़क मार्ग पर शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल के वाहन और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.

हादसा इतना भीषण था कि बीएसएफ के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई (BSF Jawan Vehicle Accident in Barmer). हादसे में जख्मी जवानों को ग्रामीणों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां 4 जख्मी जवानों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

हादसे में बिहार निवासी धीरज कुमार (35) ओर झारखंड निवासी टूडू की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों जवान सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे थे. वहीं इस हादसे में कन्हैयालाल, प्रह्लाद जे, एन. सिलवास, कुंदन केआर दुबे और बलविंद्र गम्भीर घायल हुए हैं.

सूचना पर चौहटन उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. दर्दनाक हादसे के बाद बीएसएफ अधिकारियों के साथ ही बाड़मेर जिला कलेक्टर भी अस्पताल पहुंचे. जिन्होंने जख्मी जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ ही चिकित्सा अधिकारी को बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें - नागौर में दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया सीमा सुरक्षा बल की 83वी वाहिनी (83rd Corps of Border Security Force) के जवान वाहन से बाड़मेर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक से भिड़ंत हो गई. इस घटना में बीएसएफ के दो जवानों की मौत गई. जबकि हादसे में जख्मी चार जवानों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक जवान सीएचसी चौहटन में भर्ती है. बेहतर उपचार के लिए दो जवानों को जोधपुर रेफर किया गया है.

बाड़मेर. जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक (Painful in Barmer Road Accident) सड़क हादसा पेश आया. जिसमें बीएसएफ के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि हादसे में जख्मी 5 अन्य जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से चार जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है. बाड़मेर-चौहटन सड़क मार्ग पर शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल के वाहन और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.

हादसा इतना भीषण था कि बीएसएफ के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई (BSF Jawan Vehicle Accident in Barmer). हादसे में जख्मी जवानों को ग्रामीणों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां 4 जख्मी जवानों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

हादसे में बिहार निवासी धीरज कुमार (35) ओर झारखंड निवासी टूडू की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों जवान सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे थे. वहीं इस हादसे में कन्हैयालाल, प्रह्लाद जे, एन. सिलवास, कुंदन केआर दुबे और बलविंद्र गम्भीर घायल हुए हैं.

सूचना पर चौहटन उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. दर्दनाक हादसे के बाद बीएसएफ अधिकारियों के साथ ही बाड़मेर जिला कलेक्टर भी अस्पताल पहुंचे. जिन्होंने जख्मी जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ ही चिकित्सा अधिकारी को बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें - नागौर में दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया सीमा सुरक्षा बल की 83वी वाहिनी (83rd Corps of Border Security Force) के जवान वाहन से बाड़मेर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक से भिड़ंत हो गई. इस घटना में बीएसएफ के दो जवानों की मौत गई. जबकि हादसे में जख्मी चार जवानों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक जवान सीएचसी चौहटन में भर्ती है. बेहतर उपचार के लिए दो जवानों को जोधपुर रेफर किया गया है.

Last Updated : Nov 5, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.