बायतु (बाड़मेर). जिले के बायतू पनजी के भीलों की बस्ती वर्षों से पानी की समस्या झेल रही थी. जब राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की जानकारी में यह बात आई तो उन्होंने तुरंत अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर अधिकारियों को बुलाया और भीलों की बस्ती के 15 परिवारों की मदद के लिए कहा. जिसके बाद चौधरी की मौजूदगी में ही कुछ घंटों में पाइप लाइन बिछाई गई और उनके घर तक जलापूर्ति सुचारू करवाई गई.
गांव में शोक व्यक्त करने पहुंचे थे चौधरी...
दरअसल, राजस्व मंत्री दो दिन पूर्व भीलों की ढाणी के सरदारा राम भील के निधन पर उनके घर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. जिस पर उन्होंने भीलों की बस्ती के लोगों से उनकी समस्याओं को लेकर जानकारी ली. जिसमें पेयजल की गम्भीर समस्या देखते ही तुरन्त सवेंदनशीलता दिखाई और जलदाय विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर उन्हें निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर लोगों के घरों के बीच जलापूर्ति सुचारू की जाए. जिसके दूसरे दिन धारणा धोरा मुख्य लाइन से साढ़े चार किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाकर 15 घरों तक पानी पहुंचाया गया. जिसके बाद भीलों की बस्ती में दिवाली जैसी खुशियां दिखाई दी.
यह भी पढ़ें : गांधी परिवार के हाथ में नहीं है देश की बागडोर कि थाली में परोस दी जाए जमीन: राज्यवर्धन सिंह राठौड़
भीलों की ढाणी के मूलाराम भील ने बताया कि उन्हें पीने का पानी लाने के लिए एक से दो किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा था. अब मंत्री हरीश चौधरी की दरियादिली से हमारे घरों तक पानी पहुंच गया है. चौधरी ने पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया, हम उनके आभारी रहेंगे. गौरतलब है कि प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ऐसे कई मौकों पर आम गरीब की जल समस्या के निदान को लेकर मौके पर ही जलदाय विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में कई ऐसे उदाहरण पेश किए है.