बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र बायतु के माधासर, रोजिया नाडा और अन्य पंचायतों में वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों और ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों से वर्चुअल संवाद कर अधिकाधिक टीकाकरण के लिए आमजन को प्रेरित करने के निर्देश दिए.
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में विगत कुछ दिनों से कमी आई है, लेकिन अभी भी पूर्ण सतर्कता की आवश्यकता है.
उन्होने स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्र में वैक्सीन के प्रति जागरूकता द्वारा अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड के प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी लोगों का टीकाकरण किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है.
पढ़ें- गहलोत का पलीता लगाने में लगे उन्ही के मंत्री...सुभाष गर्ग के बयान की हो रही चौतरफा निंदा
उन्होंने ब्लैक फंगस के संबंध में आमजन को जागरूक करने और लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त चिकित्सकीय परामर्श लेने को कहा. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मीयों एवं ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों ने वैक्सीनेशन और डोर टू डोर सर्वे की प्रगति से अवगत कराया.