ETV Bharat / state

ग्लोबल वुमेन इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित हुईं रेखा, विश्व की 100 महिलाओं में हुआ था चयन - World Women's Day

पिछले लंबे समय से महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रही कृषि विज्ञान केंद्र दाता में कार्यक्रम सहायक पद पर कार्यरत रेखा दतवानी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर की आई कैन फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ग्लोबल वूमेन इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया. उसके बाद बुधवार को बाड़मेर पहुंचने पर परिवार के लोगों ने रेखा का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और मिठाई से मुंह मीठा कर उन्हें बधाई दी.

ग्लोबल वुमेन इंस्पिरेशन अवार्ड  कृषि विज्ञान केंद्र दाता  रेखा दतवानी  बाड़मेर न्यूज  Barmer News  Rekha Datwani  Global Women Inspiration Award  Agricultural Science Center Donor  World Women's Day
ग्लोबल वुमेन इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित हुई रेखा
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:47 PM IST

बाड़मेर. पिछले 27 साल से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही कृषि विज्ञान केंद्र दाता की कार्यक्रम सहायक रेखा दतवानी को 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम में ग्लोबल वूमेन इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस अवार्ड के लिए विश्व की 100 महिलाओं का चयन किया गया, जिसमें बाड़मेर की रेखा दतवानी भी शामिल हैं. ग्लोबल वूमेन इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित होने के बाद बाड़मेर पहुंचने पर परिवार के लोगों ने रेखा का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया.

ग्लोबल वुमेन इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित हुईं रेखा

ग्लोबल वूमेन इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित हुई रेखा दतवानी ने बताया, पिछले 27 साल से कृषि विज्ञान केंद्र दांता में महिलाओं के लिए कार्य कर रही हैं. हमारे यहां विषय विशेषज्ञों के द्वारा महिलाओं के लिए कार्य करना होता है और मुझे उसमें सहयोग करना होता है. लेकिन विषय विशेषज्ञ पोस्ट का अभाव होने के कारण मैंने यह कार्य संभाला और फिर महिलाओं के साथ ये काम किया.

यह भी पढ़ें: द्वारकाधीश मंदिर में पार्षदों का सम्मान, सभापति ने कहा- 15 दिनों में शुरू होगी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज

उन्होंने बताया कि मैंने कृषि और महिलाओं के उत्थान से संबंधित कई कार्य किए, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर गृह वाटिका घर-घर लगाई और उन्हें सब्जियां खाने के लिए प्रेरित किया, ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे. वह बताती हैं कि जब उन्होंने काम शुरू किया था, तब बाड़मेर बिल्कुल परिस्थितियों के पृथ्वी तथा महिलाएं महिलाओं से बात करने में संकोच करती थीं. घुंघट प्रथा और कुछ भी समझने के लिए तैयार ही नहीं थीं. साक्षरता बिल्कुल न के बराबर थी. बेटियों को बिल्कुल महत्व नहीं दिया जाता था. बड़ी कठिन परिस्थितियों में मैंने इस चैलेंज को स्वीकार किया.

यह भी पढ़ें: जोधपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन

महिलाओं के साथ काम करना शुरू किया और महिलाओं की जो समस्याएं थीं, उनकी आवश्यकताएं थी. उसके अनुरूप अपने कार्य को शुरू किया. ग्रामीण क्षेत्रों में नई तकनीक की जानकारी और स्वयं सहायता समूह के गठन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण आत्मनिर्भर की ओर कदम बढ़ाए गए. जहां की 11 हजार 604 महिलाओं को जोड़ा गया और प्रेरित किया गया, जिसकी बदौलत बाड़मेर की महिलाएं सिर्फ साक्षरता की ओर कदम बढ़ा रही है और कंधे से कंधा मिलाकर नौकरी की तरफ बढ़ रही हैं.

यह भी पढ़ें: Women Day Special: जब लोगों की जान आफत में थी, तब वसुंधरा कर रही थी खौफ का खात्मा, 'ताकत सिर्फ हमारे माइंड की होती है'

रेखा दतवानी ने बताया कि कई महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोडा जो छोटी-छोटी बचत करती है. हर महीने बैंक में जमा करती हैं. महिलाएं स्वयं हिसाब-किताब करती हैं और महिलाएं बैंक तक आने लग गई हैं. उन्होंने बताया कि अब महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर नया कदम बढ़ा रही हैं. इसके साथ ही महिलाएं अपने परिवार के लोग जो रोजगार के लिए प्रेरित करके अपने आर्थिक उत्थान का काम कर रही हैं.

विश्व की 100 महिलाओं में रेखा का चयन

रेखा दतवानी को महिला सशक्तिकरण के कार्य करने के लिए आई कैन फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल वूमेन इंस्पिरेशंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस अवार्ड के लिए विश्व की 100 महिलाओं का चयन किया गया था, जिसमें रेखा भी शामिल हुईं.

बाड़मेर. पिछले 27 साल से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही कृषि विज्ञान केंद्र दाता की कार्यक्रम सहायक रेखा दतवानी को 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम में ग्लोबल वूमेन इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस अवार्ड के लिए विश्व की 100 महिलाओं का चयन किया गया, जिसमें बाड़मेर की रेखा दतवानी भी शामिल हैं. ग्लोबल वूमेन इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित होने के बाद बाड़मेर पहुंचने पर परिवार के लोगों ने रेखा का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया.

ग्लोबल वुमेन इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित हुईं रेखा

ग्लोबल वूमेन इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित हुई रेखा दतवानी ने बताया, पिछले 27 साल से कृषि विज्ञान केंद्र दांता में महिलाओं के लिए कार्य कर रही हैं. हमारे यहां विषय विशेषज्ञों के द्वारा महिलाओं के लिए कार्य करना होता है और मुझे उसमें सहयोग करना होता है. लेकिन विषय विशेषज्ञ पोस्ट का अभाव होने के कारण मैंने यह कार्य संभाला और फिर महिलाओं के साथ ये काम किया.

यह भी पढ़ें: द्वारकाधीश मंदिर में पार्षदों का सम्मान, सभापति ने कहा- 15 दिनों में शुरू होगी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज

उन्होंने बताया कि मैंने कृषि और महिलाओं के उत्थान से संबंधित कई कार्य किए, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर गृह वाटिका घर-घर लगाई और उन्हें सब्जियां खाने के लिए प्रेरित किया, ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे. वह बताती हैं कि जब उन्होंने काम शुरू किया था, तब बाड़मेर बिल्कुल परिस्थितियों के पृथ्वी तथा महिलाएं महिलाओं से बात करने में संकोच करती थीं. घुंघट प्रथा और कुछ भी समझने के लिए तैयार ही नहीं थीं. साक्षरता बिल्कुल न के बराबर थी. बेटियों को बिल्कुल महत्व नहीं दिया जाता था. बड़ी कठिन परिस्थितियों में मैंने इस चैलेंज को स्वीकार किया.

यह भी पढ़ें: जोधपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन

महिलाओं के साथ काम करना शुरू किया और महिलाओं की जो समस्याएं थीं, उनकी आवश्यकताएं थी. उसके अनुरूप अपने कार्य को शुरू किया. ग्रामीण क्षेत्रों में नई तकनीक की जानकारी और स्वयं सहायता समूह के गठन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण आत्मनिर्भर की ओर कदम बढ़ाए गए. जहां की 11 हजार 604 महिलाओं को जोड़ा गया और प्रेरित किया गया, जिसकी बदौलत बाड़मेर की महिलाएं सिर्फ साक्षरता की ओर कदम बढ़ा रही है और कंधे से कंधा मिलाकर नौकरी की तरफ बढ़ रही हैं.

यह भी पढ़ें: Women Day Special: जब लोगों की जान आफत में थी, तब वसुंधरा कर रही थी खौफ का खात्मा, 'ताकत सिर्फ हमारे माइंड की होती है'

रेखा दतवानी ने बताया कि कई महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोडा जो छोटी-छोटी बचत करती है. हर महीने बैंक में जमा करती हैं. महिलाएं स्वयं हिसाब-किताब करती हैं और महिलाएं बैंक तक आने लग गई हैं. उन्होंने बताया कि अब महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर नया कदम बढ़ा रही हैं. इसके साथ ही महिलाएं अपने परिवार के लोग जो रोजगार के लिए प्रेरित करके अपने आर्थिक उत्थान का काम कर रही हैं.

विश्व की 100 महिलाओं में रेखा का चयन

रेखा दतवानी को महिला सशक्तिकरण के कार्य करने के लिए आई कैन फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल वूमेन इंस्पिरेशंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस अवार्ड के लिए विश्व की 100 महिलाओं का चयन किया गया था, जिसमें रेखा भी शामिल हुईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.