ETV Bharat / state

बाड़मेर : राम भक्तों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जय श्री राम के लगाए नारे, कुछ ऐसे किया खुशी का इजहार

बाड़मेर में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन को लेकर लोगों में सुबह से ही उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. ऐसे में भूमि पूजन के बाद जिले में राम भक्तों ने ढोल-नगाड़ों के साथ बीच चौराहे पर जय श्री राम के नारों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया.

राम भक्तों ने बजाए ढोल-नगाड़े, Ram devotees played drums
राम भक्तों ने बजाए ढोल-नगाड़े
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 3:50 PM IST

बाड़मेर. पूरे देश में राम जन्म भूमि पूजन को लेकर जबरदस्त तरीके से लोगों में उत्साह है. लोग अपने-अपने अंदाज में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लोगों का हौसला और बढ़ा दिया है.

राम भक्तों ने बजाए ढोल-नगाड़े

इसी कड़ी में राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राम भक्तों ने ढोल-नगाड़ों के साथ बीच चौराहे पर जय श्री राम के नारों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया. इस दौरान बाड़मेर जिले के रहने वाले कार सेवक जगदीश खत्री ने उस वक्त के हालातों की पूरी कहानी को बताया और किस तरीके से मुलायम सरकार ने उन पर जुल्म ढाया था, उसकी पूरी दास्तान बताया.

पढ़ेंः अयोध्या में आज PM मोदी करेंगे 3 घंटे प्रवास, जानिए मिनट-मिनट का कार्यक्रम

कार सेवक जगदीश खत्री ने बताया कि उस समय 1990 में बाड़मेर जिले से 130 से ज्यादा लोग अयोध्या के लिए निकले थे, लेकिन मथुरा के पास ही हम लोगों को रोक दिया गया और करीब 6 दिन तक जेल में डाल दिया गया.

इस तरीके के बाद तरह-तरह की यातनाएं दी गई, लेकिन हमने यह साफ कर दिया था कि हम किसी भी हाल में बाबरी ढांचे को गिराएंगे और उसके बाद जब 1992 में बाड़मेर जिले से 35 लोगों को कारसेवकों की सुरक्षा के लिए अयोध्या भेजा गया, उसमें से मैं भी एक था और हमने आखिर 12:00 से 5:00 के बीच में विवादित बाबरी ढांचे को गिरा ही दिया.

पढ़ेंः राम मंदिर भूमि पूजन वर्षों पुराना सपना साकार होने जैसा : आडवाणी

आज इस बात की बेहद खुशी है कि आखिर वह दिन 500 साल बाद आ ही गया, जब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर की भूमि पूजन का कार्यक्रम हो रहा है. इस दिन के इंतजार के लिए तो पिछले 30 सालों से लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहे थे, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिर राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर बनाने का फैसला ले लिया और आज भूमि पूजन होने की बेहद खुशी है.

बाड़मेर. पूरे देश में राम जन्म भूमि पूजन को लेकर जबरदस्त तरीके से लोगों में उत्साह है. लोग अपने-अपने अंदाज में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लोगों का हौसला और बढ़ा दिया है.

राम भक्तों ने बजाए ढोल-नगाड़े

इसी कड़ी में राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राम भक्तों ने ढोल-नगाड़ों के साथ बीच चौराहे पर जय श्री राम के नारों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया. इस दौरान बाड़मेर जिले के रहने वाले कार सेवक जगदीश खत्री ने उस वक्त के हालातों की पूरी कहानी को बताया और किस तरीके से मुलायम सरकार ने उन पर जुल्म ढाया था, उसकी पूरी दास्तान बताया.

पढ़ेंः अयोध्या में आज PM मोदी करेंगे 3 घंटे प्रवास, जानिए मिनट-मिनट का कार्यक्रम

कार सेवक जगदीश खत्री ने बताया कि उस समय 1990 में बाड़मेर जिले से 130 से ज्यादा लोग अयोध्या के लिए निकले थे, लेकिन मथुरा के पास ही हम लोगों को रोक दिया गया और करीब 6 दिन तक जेल में डाल दिया गया.

इस तरीके के बाद तरह-तरह की यातनाएं दी गई, लेकिन हमने यह साफ कर दिया था कि हम किसी भी हाल में बाबरी ढांचे को गिराएंगे और उसके बाद जब 1992 में बाड़मेर जिले से 35 लोगों को कारसेवकों की सुरक्षा के लिए अयोध्या भेजा गया, उसमें से मैं भी एक था और हमने आखिर 12:00 से 5:00 के बीच में विवादित बाबरी ढांचे को गिरा ही दिया.

पढ़ेंः राम मंदिर भूमि पूजन वर्षों पुराना सपना साकार होने जैसा : आडवाणी

आज इस बात की बेहद खुशी है कि आखिर वह दिन 500 साल बाद आ ही गया, जब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर की भूमि पूजन का कार्यक्रम हो रहा है. इस दिन के इंतजार के लिए तो पिछले 30 सालों से लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहे थे, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिर राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर बनाने का फैसला ले लिया और आज भूमि पूजन होने की बेहद खुशी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.